
फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है. इस साल फिजिक्स के लिए तीन वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार दिया गया है.
जेम्स पीबल्स को भौतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान में सैद्धांतिक खोज के लिए और मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को संयुक्त रूप से एक्सोप्लैनेट की खोज के लिए यह सम्मान दिया गया है.
नोबेल की घोषणा होने के बाद जेम्स पीबल्स ने साइंस के विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि 'जो नए लोग साइंस में आ रहे हैं उनके लिए मेरी सलाह है कि उन्हें विज्ञान से प्रेम करते हुए इसे अपनाना चाहिए...आपको विज्ञान में इसलिए आना चाहिए क्योंकि आप इससे मोहित हैं.' फिजिक्स में नोबेल का ऐलान रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस के जनरल सेक्रेटरी गोरान के. हैन्सन ने किया.
अमेरिकी वैज्ञानिकों को चिकित्सा का नोबेल
इससे पहले सोमवार को अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों विलियम जी. काएलिन, ग्रेग एल. सेमानाज और ब्रिटेन के पीटर. जे. रैटक्लिफ को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट में नोबेल एसेंबली ने घोषणा की कि तीनों वज्ञानिकों को इस बात की उनकी खोज के लिए पुरस्कृत किया गया कि कोशिकाएं ऑक्सीजन की उपलब्धता को कैसे पहचान लेती हैं और खुद को उसके अनुरूप ढाल लेती हैं.
अपनी खोज के जरिए वे इस बात को समझने में सक्षम हुए हैं कि ऑक्सीजन का स्तर किस तरह कोशिका मेटाबोलिजम और शारीरिक क्रियाप्रणाली को प्रभावित करता है. संस्थान के अनुसार, इन वैज्ञानिकों की खोजों से खून की कमी, कैंसर और अन्य बीमारियों से लड़ने की नई रणनीति विकसित करने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.