Advertisement

'ऑपरेशन गृहप्रवेश' का असर- आम्रपाली के प्रोजेक्ट्स की नियमित निगरानी करेगी नोएडा अथॉरिटी

'आज तक' पर चलाए गए 'ऑपरेशन गृह प्रवेश' मुहिम का बड़ा असर सामने आया है. नोएडा अथॉरिटी ने बुधवार को आम्रपाली डेवलपर को बुलाकर और ग्राहकों की शिकायत निपटाने के आदेश दिए हैं. अथॉरिटी ने कंपनी को सख्त निर्देश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझाएं.

आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा ने दिलाया भरोसा आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा ने दिलाया भरोसा
केशव कुमार
  • नोएडा,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

'आज तक' पर चलाए गए 'ऑपरेशन गृह प्रवेश' मुहिम का बड़ा असर सामने आया है. नोएडा अथॉरिटी ने बुधवार को आम्रपाली डेवलपर को बुलाकर और ग्राहकों की शिकायत निपटाने के आदेश दिए हैं. अथॉरिटी ने कंपनी को सख्त निर्देश दिए हैं कि वो जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझाएं.

एक महीने में शिकायतें सुलझाने का वादा
अथॉरिटी के सामने रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी आम्रपाली ग्रुप ने एक महीने में ग्राहकों की तमाम समस्याओं को सुलझाने का वादा किया है. कंपनी ने दो महीने के अंदर इमारतों में लिफ्ट वगैरह लगाने का भरोसा भी दिलाया है. अब नोएडा अथॉरिटी की टीम हर हफ्ते आम्रपाली के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का दौरा करेगी. इसकी शुरुआत सोमवार 28 अप्रैल से होगी.

Advertisement

आम्रपाली के हर प्रोजेक्ट पर जाएगी अथॉरिटी
अपने दौरे के दौरान नोएडा अथॉरिटी की टीम जांच करेगी कि आखिर आम्रपाली ने किस रफ्तार से काम शुरू किया है. इसके साथ ही तमाम प्रोजेक्ट्स के ग्राहकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी एक कमेटी का गठन किया है. यह कमिटि मालिकाना हक का इंतजार कर रहे और हक हासिल कर चुके ग्राहकों की समस्याओं को सुलझाने का काम करेगी.

खबर के बाद हरकत में आई नोएडा अथॉरिटी
इसके पहले 'आज तक' पर दिखाई गई खबर के असर के बतौर आम्रपाली ग्रुप को नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन रमा रमण ने ACEO को निर्देश दिया था कि वह आम्रपाली ग्रुप को समन जारी करे. उन्होंने कहा था कि आम्रपाली ग्रुप से सभी समस्याओं को दूर करने और मामले को जल्द सुलझाने का भी पुख्ता वादा लिया जाए.

Advertisement

'आज तक' ने की गहरी पड़ताल
आम्रपाली ग्रुप के अपने ग्राहकों के साथ धोखे की खबर सामने आने के बाद 'आज तक' ने पूरे मामले की संजीदगी से पड़ताल की. आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अमिल शर्मा के साथ ग्राहकों के सवाल-जवाब भी करवाए. ग्राहकों का कहना है कि उन्हें झूठे सपने दिखाकर 6 सालों से ज्यादा वक्त तक धोखे में रखा जा रहा है.

आहत ग्राहकों ने ट्विटर पर चलाई मुहिम
सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ग्राहकों ने कंपनी के ब्रांड एंबेसडर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से भी मदद मांगी. उन्होंने लोगों को बिल्डर से बात करने का भरोसा भी दिलाया, लेकिन बाद में खुद कंपनी से अलग हो गए. उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने भी कंपनी के एक प्रोजेक्ट की साझेदारी से खुद को अलग कर लिया. आम्रपाली ग्रुप पर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement