Advertisement

ग्रेटर नोएडा के दादरी में मुठभेड़ में 65 हजार का इनामी बदमाश ढेर, दो पुलिसकर्मी भी जख्मी

पुलिस कप्तान के जनसंपर्क अधिकारी मनीष सक्सेना ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की और जब मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोका, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस मुठभेड़ में 65 हजार का ईनामी बदमाश ढेर पुलिस मुठभेड़ में 65 हजार का ईनामी बदमाश ढेर
राम कृष्ण/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रूपवास गांव के पास आमका रोड पर शनिवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 65 हजार रुपये का इनामी बदमाश असलम मारा गया और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस कप्तान के जनसंपर्क अधिकारी मनीष सक्सेना ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ कुख्यात बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दादरी में आए हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आमका रोड पर चेकिंग शुरू कर दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस को कुछ लोग एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इसमें असलम नामक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मनीष सक्सेना ने बताया कि असलम का साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. 30 वर्षीय असलम उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला था. वह सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड में डकैती, लूटपाट व हत्या के कई मामलों में वांछित था.

असलम के सिर पर आईजी मेरठ जोन की तरफ से 50 हजार रुपये और उत्तराखंड सरकार की ओर से 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने असलम के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान दरोगा सौरव कुमार और सिपाही विकास राणा को गोली लगी है. दरोगा सौरभ के पैर और सिपाही विकास के कंधे में गोली लगी. गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के शामली निवासी 30 वर्षीय असलम को मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया. उसके सिर पर गोली लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement