Advertisement

राजस्थान: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश आनंद पाल

गौरतलब है कि आनंद पाल पिछले वर्ष अजमेर जेल से कोर्ट ले जाते वक्त मशीनगन चला कर फरार हो गया था. उसकी तलाश के लिए पांच सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों का दल बनाया गया था.

 कुख्यात बदमाश आनंद पाल कुख्यात बदमाश आनंद पाल
शरत कुमार/सुरभि गुप्ता
  • जयपुर,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:06 AM IST

राजस्थान के कुख्यात बदमाश आनंद पाल को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. पाल पर पांच लाख रुपये का ईनाम था. इस कुख्यात अपराधी को चुरु के सलासर में पुलिस ने ढेर कर दिया. राजस्थान के डीजीपी ने इंडिया टुडे से इस इनकाउंटर की पुष्टि की है.

कोर्ट ले जाते वक्त हुआ था फरार
गौरतलब है कि आनंद पाल पिछले वर्ष अजमेर जेल से कोर्ट ले जाते वक्त मशीनगन चला कर फरार हो गया था. उसकी तलाश के लिए पांच सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों का दल बनाया गया था.

Advertisement

एके 47 से की फायरिंग
पुलिस ने देवेंद्र और गट्टू नामक दो शख्स को गिरफ्तार भी किया है. इस मुठभेड़ में सोहन सिंह समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. आनंद पाल ने एके 47 से करीब सौ फायर किए थे, इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई और आनंद पाल मारा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement