Advertisement

हत्या-कारजैकिंग के लिए कुख्यात है आशु और मिर्ची गैंग, चंदेल मर्डर केस में गिरफ्तारी

27 साल का आशु जाट मिर्ची गैंग का सरगना है और उसके खिलाफ हत्या, लूट और वाहन चोरी के तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. 20 से अधिक सदस्यों वाले इस गैंग में कई कम उम्र के लड़के भी हैं. यह गैंग नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में सक्रिय है.

गौरव चंदेल हत्याकांड में आशु गैंग का हाथ गौरव चंदेल हत्याकांड में आशु गैंग का हाथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

  • आशु जाट के खिलाफ दर्ज हैं 3 दर्जन से अधिक मुकदमे
  • गैंग आंखों में मिर्ची डालकर वारदात को देता था अंजाम

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को गौरव चंदेल का शव मिला था. इस घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे. बिसरख थाने के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई. नोएडा पुलिस मानों लकीर पीटती रह गई और यह मामला अनसुलझी पहेली की तरह लगने लगा.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस ने घटना के कई दिन बीत जाने के बाद चंदेल की कार बरामद की. अब हापुड़ पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. गौरव चंदेल हत्याकांड में आशु और मिर्ची गैंग का नाम आ रहा है. 27 साल का आशु जाट मिर्ची गैंग का सरगना है और उसके खिलाफ हत्या, लूट और वाहन चोरी के तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. 20 से अधिक सदस्यों वाले इस गैंग में कई कम उम्र के लड़के भी हैं. यह गैंग नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में सक्रिय है.

यह भी पढ़ें- Gaurav Chandel Murder Case: सामने आई गौरव चंदेल हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तस्वीर, पत्नी गिरफ्तार

आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इस गैंग का नाम तब चर्चा में आया, जब 17 अप्रैल 2019 को नोएडा में मारुति ब्रीजा कार लूटने के बाद गाजियाबाद में दो दुकानों को लूट लिया. 25 अप्रैल 2019 को गाजियाबाद में कलेक्शन एजेंट से हुई 14 लाख रुपये की लूट में भी मिर्ची गैंग का नाम आया था. 9 सितंबर 2019 को हापुड़ में हुई बीजेपी नेता की हत्या में भी आशु गैंग का नाम सामने आया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Gaurav Chandel Murder Case: ऐसे पकड़े गए गौरव चंदेल हत्याकांड के आरोपी, हापुड़ एसपी ने बताई कहानी

बता दें कि गौरव चंदेल हत्याकांड में हापुड़ पुलिस ने मिर्ची गैंग के शार्प शूटर उमेश और सरगना आशु की पत्नी को गिरफ्तार किया है. गौरव चंदेल का शव 6 जनवरी की रात को बिसरख थाना क्षेत्र में पाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement