Advertisement

नोएडाः लग्जरी गाड़ियों में होती थी शराब की सप्लाई, तीन गिरफ्तार

नोएडा आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

नोएडा से बरामद अवैध शराब का जखीरा नोएडा से बरामद अवैध शराब का जखीरा
पुनीत शर्मा/राहुल सिंह
  • नोएडा,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

नोएडा आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया गिरोह लग्जरी गाड़ियों के जरिए शराब की सप्लाई किया करता था.

मामला नोएडा के विसरख गांव का है. पुलिस के मुताबिक, आबकारी विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब की सप्लाई का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. साथ ही शराब तस्करों ने गांव के एक गोदाम में अवैध शराब का जखीरा जमा कर रखा है.

Advertisement

जिसके बाद आबकारी विभाग ने पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गांव में छापा मारा. छापेमारी में टीम ने कथित गोदाम से 60 पेटी हरियाणा मार्का की विदेशी शराब बरामद की. बरामद की गई शराब की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है.

पुलिस ने गोदाम से तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग दूसरे राज्यों से सस्ती शराब लाकर गोदाम में इकट्ठा करते थे, फिर शराब को लोकल मार्केट में सप्लाई किया करते थे. इस काम में यह लोग फार्च्यूनर, स्विफ्ट जैसी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया करते थे.

पुलिस ने इनके पास से तीन गाड़ियां भी बरामद की है. पुलिस गिरफ्त में आए तस्करों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस इनके दूसरे साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द इस गिरोह के सभी सदस्य पुलिस गिरफ्त में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement