Advertisement

तमंचा चेक करने के दौरान चली गोली, युवक की मौत

नोएडा पुलिस ने एक युवक के अपहरण और कत्ल के मामले में उसी के दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने पाया कि धर्मेंद्र नाम के शख्स की हत्या तमंचे खरीदने के दौरान हुई. दरअसल तमंचा चेक करने के दौरान गलती से गोली चल गई जो धर्मेंद्र को लग गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फोटो- हिमांशु मिश्रा) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फोटो- हिमांशु मिश्रा)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:08 AM IST

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक युवक के अपहरण और कत्ल के मामले में उसी के दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने पाया कि धर्मेंद्र नाम के शख्स की हत्या तमंचे खरीदने के दौरान हुई. दरअसल तमंचा चेक करने के दौरान गलती से गोली चल गई जो धर्मेंद्र को लग गई. धर्मेंद की मौत हो जाने से उसके दोस्त डर गए और लाश को कासगंज में फेंककर फरार हो गए.

Advertisement

इससे पहले 29 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के गांव घोड़ी बछेड़ी के रहने वाले राम किशन नाम के शख्स ने दादरी थाने में शिकायत दी कि उनका बेटा धर्मेंद्र गायब है. राम किशन ने पुलिस को बताया कि कुछ दोस्त धर्मेंद्र को ये कहकर साथ ले गए थे कि सभी लोग अलीगढ जा रहे हैं और रात तक वापस आ जाएंगे. पुलिस ने जांच शुरू ही की थी कि अगले दिन धर्मेंद्र की लाश कासगंज इलाके में मिली.

पिता की शिकायत पर पुलिस ने कत्ल और अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि 29 दिसंबर को धर्मेंद्र को रवि और गगन नाम के दो युवक अपने साथ लेकर गए थे.

दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस के सामने कहा कि वो सब लोग अलीगढ़ तमंचा खरीदने गए थे और तमंचा चेक करने के दौरान गलती से गोली चल गई जो धर्मेंद्र को लग गई. धर्मेंद्र की मौत हो जाने से वो डर गए और लाश को कासगंज में फेंककर फरार हो गए.

Advertisement

आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा और कार बरामद की है जिससे सभी अलीगढ़ गए थे. मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो और आरोपियों की तलाश है जिनके नाम राहुल और दीपक हैं. वहीं धर्मेंद्र के घरवाले आरोपियों की बात पर यकीन नहीं कर रहे. उनका कहना है कि धर्मेंद्र की हत्या एक साजिश की तहत की गई है जिसकी पूरी जांच जरूरी है. वहीं पुलिस के अधिकारी हर एंगल से जांच की बात कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement