Advertisement

नोएडाः तेजाब पिलाकर महिला की हत्या, मामला दर्ज

नोएडा में एक महिला को तेजाब पिलाकर उसकी हत्या कर दी गई. इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर-39 में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है
परवेज़ सागर/राम किंकर सिंह
  • नोएडा,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

नोएडा में एक महिला को तेजाब पिलाकर उसकी हत्या कर दी गई. इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर-39 में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने महिला को तेजाब पिलाकर हत्या करने के मामले में सेक्टर-29 के भारद्वाज अस्पताल प्रबंधन को मुख्य आरोपी बनाया है. इसके अलावा सुदामा पुत्र रंजीत को भी आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

थाने में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक गांव छलेरा में रहने वाले राज बहादुर की बेटी की अस्पताल में मौत हो गई थी. राज बहादुर का आरोप है कि उनकी बेटी को तेजाब पिलाकर मार डाला गया.

इस मामले को दबाने में अस्पताल प्रबंधन ने पूरी भूमिका निभाई. इसलिए अस्पताल मैनेजमेंट को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इस संबंध में धारा 302 और 326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement