Advertisement

भारत के 45 फीसदी 3G डिवाइस में नहीं यूज होता है 3G इंटरनेट : नोकिया

एक तरफ भारतीय टेलीकॉम कंपनियां देश में 3G के बाद अब 4G सर्विस शुरू कर रही हैं और दूसरी तरफ एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि देश के आधे से ज्यादा 3G स्मार्टफोन में 3G इंटरनेट का इस्तेमाल ही नहीं किया जाता.

बढ़ भी रही है 3G यूज करने वालों की संख्या बढ़ भी रही है 3G यूज करने वालों की संख्या
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

एक तरफ भारतीय टेलीकॉम कंपनियां देश में 3G के बाद अब 4G सर्विस शुरू कर रही हैं और दूसरी तरफ एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि देश के आधे से ज्यादा 3G स्मार्टफोन में 3G इंटरनेट का इस्तेमाल ही नहीं किया जाता.

नोकिया नेटवर्क्स  द्वारा की गई एक रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है कि देश में मोबाइल नेटवर्क से जुड़े लगभग 25 फीसदी डिवाइस 3G सपोर्ट वाले हैं और इनमें से भी सिर्फ 45 फीसदी स्मार्टफोन का इस्तेमाल ही 3G सर्विस के लिए होता है. हालांकि सर्वे में यह भी कहा गया है कि उपयोक्ता तेजी से 3G सर्विस की तरफ बढ़ रहे हैं.

इस रिसर्च के मुताबिक छह महीने में ही 3G यूजर्स की संख्या 26 फीसदी बढ़ी है जबकि भारत में इसकी डेन्सिटी लगभग 24.59 फीसदी है.

नोकिया नेटवर्क्स के टेक्नॉलोजी प्रमुख अमित मारवाह ने बताया कहा कि दूरसंचार कंपनियों के लिए इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इस शोध के अनुसार मोबाइल नेटवर्क्स के 65 करोड़ ग्राहकों में से 1.48 करोड़ लोगों के पास 4G डिवाइस है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement