Advertisement

सैमसंग ने लॉन्च किए ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले दो बजट स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन, Galaxy On5 और Galaxy On7, लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 8,990 और 10,990 रुपये है. दोनों फोन ड्यूल सिम हैं और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलते हैं.

Galaxy On5 और Galaxy On7 Galaxy On5 और Galaxy On7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

सैमसंग ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन, Galaxy On5 और Galaxy On7, लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 8,990 और 10,990 रुपये है. दोनों फोन ड्यूल सिम हैं और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलते हैं.

इन दोनों स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड है. कंपनी का दावा है कि इस मोड को इनेबल करके यूजर 50 फीसदी तक डेटा बचा सकता है. इसकी दूसरी खासियत इसका मिक्स्ड रेडियो और मीडिया स्ट्रीमिंग एप है जिसके जरिए 10 घंटे तक ऑफलाइन म्यूजिक सुना जा सकता है.

सैमसंग के दोनों नए स्मार्टफोन 5.5 इंच और 5.0 इंच के सुपर AMOLED एचडी डिस्प्ले और 8GB इन्बिल्ट मेमोरी से लैस हैं जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Galaxy On5 स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.2GHz ऑक्टाकोर Exynos 3475
  • रैम: 1.5GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच सुपर AMOLED
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 2,600 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE,WiFi 802.11 b/g/n,GPRS/EDGE, Micro USB

Galaxy On7 स्पैसिफिकेशन
  • प्रोसेसर: 1.2GHz ऑक्टाकोर Exynos 3475
  • रैम: 1.5GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.5 इंच HD (720X1280)
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 3,000 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE,WiFi 802.11 b/g/n,GPRS/EDGE, Micro USB

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement