Advertisement

दिल्ली: खुले में किया शौच तो सीटी बजाकर रोका जाएगा

मेयर के मुताबिक इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था बनाई गई है.

खुले में किया शौच तो बजेगी सीटी खुले में किया शौच तो बजेगी सीटी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:33 AM IST

उत्तरी दिल्ली के इलाकों में रहने वाले ऐसे लोग जो खुले में शौच करते हैं उनको आने वाले दिनों में सीटी बजा कर ऐसा करने से रोका जाएगा. इसकी घोषणा खुद उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने की है. दरअसल, नए साल के पहले ही दिन मेयर प्रीति अग्रवाल ने नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले सभी 104 वॉर्डों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया है.

Advertisement

मेयर के मुताबिक इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था बनाई गई है. मेयर प्रीति अग्रवाल के मुताबिक इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तरी दिल्ली में 314 सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था की गई है. इन शौचालयों में पुरुषों के लिए 3508 और महिलाओं के लिए 3232 सीटें हैं. इसके अतिरिक्त सार्वजनिक शौचालयों में पुरुषों के लिए 2063 और महिलाओं के लिए 3256 सीटें मुहैया कराई गई हैं.

नॉर्थ एमसीडी ने इस बाबत पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, मेट्रो स्टेशन और लोक निर्माण विभाग के ऐसे शौचालयों को भी शामिल किया है जो नॉर्थ एमसीडी के अधिकार क्षेत्रों में आते हैं. नॉर्थ एमसीडी के अधिकारियों के मुताबिक सभी सार्वजनिक और निजी एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं जिससे आम नागिरकों को अपने परिसर में शौचालयों का इस्तेमाल बे-रोकटोक करने दें.  

Advertisement

मेयर ने नागिरकों से अपील की है कि वो सार्वजनिक स्थानों या खुले में शौच ना करते हुए सार्वजनिक शौचालयों का ही इस्तेमाल करें. लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निगम के क्षेत्र के सभी शौचालयों को गूगल नक्शे में अपडेट किया गया है जिससे नागरिक सुविधानुसार इनका इस्तेमाल कर सकें.

नॉर्थ एमसीडी में कमिश्नर मधुप व्यास ने इस दौरान कहा कि खुले में शौच से लोगों को रोकने के लिए 'रोको..टोको...सीटी बजाओ' अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत हर वॉर्ड में एमसीडी एक दल का गठन करेगी जो खुले में शौच करने वालों को देखते ही सीटी बजाएंगे ताकि उन्हें ऐसा करने से रोका जा सके. कमिश्नर मधुप व्यास ने बताया कि इस ऐलान के साथ ही एमसीडी इस साल स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement