
दिल्ली हिंसा पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है. अब हिंसा की कोई खबर नहीं है. दिल्ली हिंसा में करीब 46 लोगों की मौत हुई. अब दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के मंत्री अब हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.
दिल्ली हिंसा भड़कने के पीछे अफवाहों की भी बड़ी भूमिका रही है. ऐसें में अफवाह फैलाने वाले लोगों से दिल्ली पुलिस बेहद सख्ती से निपट रही है. प्रशासन और पुलिस के लोग भी जनता से अपील कर रहे हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. इसी क्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उपराज्यपाल शिव विहार इलाके में पहुंचे और हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की.
शिव विहार उन इलाकों में से एक है, जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी. इस इलाके में कई लोगों की मौत हुई थी. दुकानें लूटीं और जलाई गई थीं. सोमवार दोपहर 3 बजे उपराज्यपाल शिव विहार इलाके में पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: 'वहां नहीं रह सकती जहां कपिल मिश्रा हो', दिल्ली हिंसा के बाद BJP नेता ने पार्टी छोड़ी
मुस्तफाबाद राहत कैंप पहुंचे कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हिंसा से पीड़ितों को सरकार की तरफ से राहत पहुंचाने का कार्य चल रहा है, लेकिन कई लोगों से राहत कैंप लगाने की मांग आ रही थी. अभी कई घरों में 20 से 40 लोग हैं. उनको काफी परेशानी हो रही है. उनके लिए यहां राहत कैंप शुरू किया गया है. यहां करीब एक हजार लोगों के रूकने का इंतजाम किया गया है.
इन लोगों के भोजन, पानी, शौचालय और मेडिकल के इंतजाम किए जा रहे हैं. हिंसा से पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए कैंप में ही एक सेंटर खोला जा रहा है, ताकि जो लोग जिलाधिकारी कार्यालय में परेशान हो रहे हैं, वो लोग यहां आकर अपना फार्म भर सकें और उन्हें मदद मिल सके. सोमवार से ही इस इलाके में राहत कैंप की शुरुआत हुई थी.
बेकसूरों पर न हो कोई एक्शन
गोपाल राय ने आजतक से बातचीत में कहा कि सीलमपुर और मुस्तफाबाद समेत अन्य विधायकों से भी हमने बात की है. कई स्थानों पर शिकायत आ रही है कि पुलिस कुछ बेकसूर लोगों को भी उठा रही है. इस समय लोग अपनों को तलाशने के लिए अस्पतालों और पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगा रहे हैं. इसका भी कोई समाधान निकालना होगा, ताकि दोषी लोग ही पकड़े जाएं. कोई भी दोहरा मापदंड न अपनाया जाए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: अफवाह फैलाने पर सख्त दिल्ली पुलिस, 1 युवक गिरफ्तार
जो भी हिंसा के दोषी हैं, वो सब लोग पकड़े जाएं, लेकिन बेगुनाह और बेकसूर लोगों को न पकड़ा जाए. इस संबंध में हमने पुलिस कमिश्नर से भी बात की है. उनसे मिलने का भी समय लिया है. इन समस्याओं को लेकर पुलिस कमिश्नर से विस्तार से बातचीत की जाएगी.
हिंसा प्रभावित लोगों से अधिकारी कर रहे मुलाकात
गोपाल राय ने कहा कि एसडीएम और अन्य अधिकारियों के माध्यम से हिंसा प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य चल रहा है. हिंसा के दौरान जिन लोगों के घर, दुकान, वाहन जले या क्षतिग्रस्त हुए और जो लोग घायल हुए या जिनकी मौत हुई, उनके घर जाकर अधिकारी मुआयना कर रहे हैं. अस्पताल के माध्यम से भी सत्यापन का कराया जा रहा है. रविवार को मैंने जीटीबी अस्पताल का दौरा किया था. वहां इलाज करा रहे लोग से फार्म भरवाया जा रहा है.
गोपाल राय ने कहा कि सोमवार से राहत केंप में वालेंटियर्स भी 24 घंटे सेवा करेंगे और लोगों की दिक्कतों को दूर करेंगे. हमारे वालेंटियर्स हर संभव मदद करने के लिए पीड़ितों के घर-घर जा रहे हैं. मैंने इस संबंध में सिविल डिफेंस और एनजीओ के वालेंटियर्स और पुलिस व उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक की है. वे लोग भी पीड़ित परिवारों के घर-घर जा रहे हैं. जो लोग यहां आते हैं, उन्हें यहीं पर सुविधा दी जाती है. जो लोग जहां पर हैं, उन्हें वहीं पर सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है. जिससे लोगों को सहूलियत हो.
मुआवजा के लिए 400 से अधिक आ चुके हैं फॉर्म
एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुआवजा प्राप्त करने वालों के अब तक 300 से 400 फॉर्म आ चुके हैं. रविवार को जीटीबी अस्पताल में 70 से 80 लोगों का फॉर्म भरे गए. उन लोगों को तत्काल आर्थिक मदद के रूप में 25 हजार रुपये दिया जा चुका है. सभी एसडीएम ने बताया कि मुआवजा के लिए तेजी से फॉर्म भरने का काम चल रहा है. हर विधानसभा में प्रशासन के साथ हमारे वालेंटियर भी फॉर्म भरवा रहे हैं. जिन लोगों के पास कागज नहीं है, उसके लिए मैकेनिज्म बनाएंगे. सभी लोगों का फॉर्म भरा जाएगा. स्थानीय पीडब्ल्यूडी या एमसीडी के कर्मचारियों की मदद से लोगों का सत्यापन कराया जाएगा.
अफवाह पर सख्ती से निपट रही है दिल्ली पुलिस
रविवार को अफवाह के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. प्रभावित इलाकों के मस्जिद, गुरुद्वारे और मंदिरों के बाहर पहुंचकर पुलिस लोगों से शांतिपूर्ण व्यवहार अपनाने की अपील कर रही है. वसंत कुंज इलाके में स्थानीय थाने की तरफ से पुलिस ने गश्त लगाई, जिसमें लोगों पर अफवाह न फैलाने की अपील की गई. पुलिस ने कहा कि इलाके में सब शांति है. पुलिस हर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रही है, साथ ही अपील कर रही है कि लोग हिंसा की अफवाहों पर ध्यान न देंय दिल्ली में परिस्थितियां अब पूरी तरह से सामान्य हैं.