Advertisement

ट्रंप को चुनौती देने के लिए नॉर्थ कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट: दावा

मिसाइल को स्थानीय समय के मुताबिक 7 बजकर 55 मिनट पर लॉन्च किया गया. मिसाइल की दिशा पूर्व में जापानी सागर की तरफ थी, 500 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मिसाइल समुद्र में गिर गया.

किम जोंग-उन ने एक बार फिर मिसाइल टेस्ट कराया है किम जोंग-उन ने एक बार फिर मिसाइल टेस्ट कराया है
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

नॉर्थ कोरिया ने रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद नॉर्थ कोरिया ने इस तरह का पहला परीक्षण किया है.

'ट्रंप को दी चुनौती'
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया जानने लिए एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो सीधे तौर पर एक भड़काउ कार्रवाई है.

Advertisement

कब किया गया टेस्ट
मिसाइल को स्थानीय समय के मुताबिक 7 बजकर 55 मिनट पर लॉन्च किया गया. मिसाइल की दिशा पूर्व में जापानी सागर की तरफ थी, 500 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मिसाइल समुद्र में गिर गई.

उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल और परमाणु परीक्षण करता रहता है. इसके साथ ही वह आक्रामक बयान भी देता रहता है. उत्तर कोरिया के इस रवैये से इलाके में सतर्कता और गुस्से का माहौल है.

किम जोंग-उन ने जनवरी में दिए थे संकेत
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने जनवरी में कहा था कि उनका देश लंबी की दूरी के मिसाइल परीक्षण करने के करीब है. मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement