Advertisement

उत्तर कोरिया का दावा, विकसित हुआ विश्व का सबसे ज्यादा फायरिंग रेंज वाला रॉकेट

उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने एक ऐसा रॉकेट बनाया है, जो दुश्मन के टैंक को ‘उबले कद्दू’ में बदल देगा. देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने लेजर गाइडेड पोर्टेबल रॉकेट के परीक्षण को देखा और कहा कि लंबी दूरी तक मारक क्षमता के मामले में विश्व में इसका कोई सानी नहीं है.

किम जोंग-उन किम जोंग-उन
सुरभि गुप्ता
  • सोल,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

उत्तर कोरिया ने एक नए टैंक रोधी हथियार को विकसित करने का दावा किया, जिसके बारे में उसके नेता ने कहा है कि यह हथियार इतना शक्तिशाली है कि वह दुश्मन के अत्याधुनिक और शक्तिशाली टैंकों को ‘उबले कद्दू’ में बदल देगा.

लेजर गाइडेड पोर्टेबल रॉकेट का परीक्षण
प्योंगयांग के सरकारी मीडिया के मुताबिक देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने लेजर गाइडेड पोर्टेबल रॉकेट के परीक्षण को देखा और दावा किया कि लंबी दूरी तक मारक क्षमता के मामले में विश्व में इसका कोई सानी नहीं है.

Advertisement

नहीं टिक पाएंगे दुश्मन के टैंक
समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से कहा कि उन्होंने इस बात पर गहरा संतोष व्यक्त किया कि दुश्मन के विशेष टैंक भी इस टैंक रोधी हथियार के सामने उबले हुए कद्दू की तरह हो जाएंगे.

किम ने जल्द से जल्द बड़े पैमाने पर इस रॉकेट के निर्माण का आदेश दिया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement