Advertisement

जानिए सफाई कर्मचारियों ने क्यों लगाया एमसीडी बिल्डिंग में ताला

आम आदमी पार्टी ने भी सफाई कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया है. नेता विपक्ष राकेश कुमार के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को कई बार सदन में भी उठाया है और साथ ही मेयर और कमिश्नर से भी यूनियन के नेताओं को साथ में लेकर बैठकें की हैं लेकिन इसके बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है.

एमसीडी बिल्डिंग में लगाया ताला एमसीडी बिल्डिंग में लगाया ताला
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर के गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान 7 नम्बर गेट से लोगों को प्रवेश दिया गया. दरसअल, नॉर्थ एमसीडी में  सफाई कर्मचारियों का एक धड़ा बीते 3 दिनों से हड़ताल पर है और उन्हीं लोगों ने बुधवार को सिविक सेंटर पर प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा था.

इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान ही कर्मचारियों ने गेट पर ताला लगा दिया और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान उन्होंने सड़क को भी कुछ देर के लिए जाम कर दिया लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वहां से हट गए. यूनियन नेताओं के मुताबिक वक्त पर सैलरी ना मिलने, बकाया एरियर और मेडिकल कैशलेस कार्ड समेत कई मुद्दों पर लंबे वक्त से अधिकारी उनको सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाल रहे हैं. जिसके लेकर ये प्रदर्शन किया गया.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने भी सफाई कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया है. नेता विपक्ष राकेश कुमार के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को कई बार सदन में भी उठाया है और साथ ही मेयर और कमिश्नर से भी यूनियन के नेताओं को साथ में लेकर बैठकें की हैं लेकिन इसके बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है.

वहीं पूर्वी दिल्ली में भी सफाई कर्मचारियों की एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल की है. जिसके चलते कुछ हिस्सों में सफाई के काम पर असर पड़ा है. हड़ताली कर्मचारियों ने बुधवार को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के घर के पास भी प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया. सफाई कर्मचारियों के मुताबिक एमसीडी चुनाव से पहले उनसे कई वादे किए गए थे लेकिन उसपर अबतक अमल नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement