Advertisement

त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने ये स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान

82408/82407 आनंद विहार टर्मिनल- हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्‍पेशल रेलगाड़ी 04 फेरे लेगी. 82408 आनंद विहार टर्मिनल- हावड़ा सुविधा स्‍पेशल दिनांक 25.09.2017 और 28.09.2017 को (02 फेरे) आनंद विहार टर्मिनल से सांय 06.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी

स्पेशल ट्रेनें चलेंगी (फाइल फोटो) स्पेशल ट्रेनें चलेंगी (फाइल फोटो)
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. 82408/82407 आनंद विहार टर्मिनल- हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्‍पेशल, 05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर साप्‍ताहिक पूजा स्‍पेशल रेलगाडि़यों का संचालन किया जाएगा.

82408/82407 आनंद विहार टर्मिनल- हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्‍पेशल रेलगाड़ी 04 फेरे लेगी. 82408 आनंद विहार टर्मिनल- हावड़ा सुविधा स्‍पेशल दिनांक 25.09.2017 और 28.09.2017 को (02 फेरे) आनंद विहार टर्मिनल से सांय 06.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 82407 हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्‍पेशल दिनांक 26.09.2017 और 29.09.2017 (02 फेरे) को हावड़ा से रात्रि 10.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.    

Advertisement

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन  

चौदह वातानुकूलित 3 टीयर और 2 विक्‍लांग अनुकूल डिब्‍बे एवं सामानयान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, गया, धनबाद और आसनसोल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर साप्‍ताहिक पूजा स्‍पेशल रेलगाड़ी के 14 फेरे होंगे. 05007 रामनगर-हावड़ा साप्‍ताहिक पूजा स्‍पेशल दिनांक 22.09.2017 से 03.11.2017 तक प्रत्‍येक शुक्रवार को (07 फेरे) रामनगर से सांय 05.55 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन सुबह 07.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05008 हावड़ा-रामनगर साप्‍ताहिक पूजा स्‍पेशल दिनांक 24.09.2017 से 05.11.2017 तक प्रत्‍येक रविवार को (07 फेरे) हावड़ा से सुबह 08.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.45 बजे रामनगर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन  

एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, छ: द्वितीय श्रेणी शयनयान, छ: सामान्‍यान और 2 विकलांग अनुकूल डिब्‍बे एवं सामानयान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में काशीपुर, बाजपुर, लालकुआं, पंतनगर, किछा, बहेरी, भोजीपुरा, इज्‍जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, सीतापुर छावनी, गोंडा, बस्‍ती खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्‍तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड़, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, क्‍यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्धमान स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement