Advertisement

बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे 2016 ने जीनत अमान की स्टैंप जारी की

बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे 2016 के 14वें एडिशन के मौके पर शानदार एक्ट्रेस जीनत अमान को सम्मानित करते हुए नॉर्वे पोस्टल डिपार्टमेंट ने रिलीज की जीनत अमान स्पेशल स्टैंप.

बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे 2016 में जीनत अमान बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे 2016 में जीनत अमान
सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

नॉर्वे में सिनेमा में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के योगदान के लिए आयोजित होने वाले 'बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे 2016' का 14वें एडिशन का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर हिन्दी सिनेमा की शानदार एक्ट्रेस जीनत अमान और यंग एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को गेस्ट के तौर पर सम्मानित किया गया .

इस मौके परजीनत अमान को इंडियन सिनेमा में उनके लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन के लिए अनोखे सम्मान के साथ सम्मानित किया गया. इस सम्मान के रूप में नॉर्वे के पोस्टल डिपार्टमेंट की ओर से जीनत अमान स्पेशल स्टैंप को रिलीज किया गया. जीनत अमान की खूबसूरत तस्वीर से सजी इस स्टैंप के रिलीज के मौके पर जीनत अमान भी मौजूद थीं.

Advertisement

जीनत अमान के अलावा नॉर्वे की कई जानी मानी हस्ति‍यां मौजूद थीं जिसमें नॉर्वे के मेयर लोरेंसकोग ग्रैग्नहिल्ड बर्घाइम, स्टेट के सैकरेटरी बार्ड फोल्के फ्रेडरिक्सन और कई. इसके अलावा इस फेस्टिवल में कई बॉलीवुड स्टार्स के अलावा इरानियन फिल्म इंडस्ट्री के भी कई स्टार्स मौजूद थे.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement