Advertisement

नोटबंदी-GST का असर होगा खत्म, 2019-20 में 7.6% रहेगी विकास दर : HSBC

नोटबंदी और जीएसटी के असर से उभरने के बाद भारतीय इकोनॉमी की रफ्तार वर्ष 2019-20 में 7.6 फीसदी तक पहुंचने की उम्‍मीद है। वैश्विक‍ वित्तीय संस्थान एचएसबीसी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह बात कही है.

HSBC का अनुमान बढ़ेगी इकोनॉमी की रफ्तार HSBC का अनुमान बढ़ेगी इकोनॉमी की रफ्तार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

नोटबंदी और जीएसटी के असर से उभरने के बाद भारतीय इकोनॉमी की रफ्तार वर्ष 2019-20 में 7.6 फीसदी तक पहुंचने की उम्‍मीद है। वैश्विक‍ वित्तीय संस्थान एचएसबीसी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह बात कही है. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था के अलग-अलग सेक्टर जीएसटी और नोटबंदी के असर से उभर जाएंगे. इससे विकास को रफ्तार मिलेगी.

एचएसबीसी ने कहा है कि साल 2018-19 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.0 फीसदी की दर से बढ़ेगी. मौजूदा समय में यह 6.5 फीसदी की दर से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी का असर खत्म होने का फायदा 2018-19 में मिलता रहेगा.

Advertisement

एचएसबीसी ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्‍था के विकास के दो हि‍स्‍से हैं। पहला, जिसमें लघु समय के लिए गिरावट है. वहीं, दूसरा 2018 व 2019 वित्त वर्ष का वो समय है, जिस दौरान इसमें धीरे-धीरे सुधार होना शामिल है.

बैंक ने कहा है कि 2020 के बाद भारत के लिए तेज विकास का वक्त है. बैंक के मुताबिक इसकी शुरुआत 2020 वित्तीय वर्ष के मध्य से शुरू हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान इन ढांचागत बदलावों का असर सामने आने लगेगा.

एचएसबीसी ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2017-18 में भारत की आर्थिक वि‍कास दर 6.5 फीसदी रह सकती है. वहीं 2019-20 में यह दर 7.6 फीसदी पर पहुंच सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जीडीपी की हालत सुधरने का फायदा मिलेगा. इससे भारतीय रिजर्व बैंक कुछ समय तक रेट्स को जस का तस रख सकता है.

Advertisement

एचएसबीसी के मुताबिक एक बार अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ लेगी, तो महंगाई आरबीआई के अनुमान 4 फीसदी के आसपास रहेगी.  बैंक ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2018 में महंगाई दर 3.4 फीसदी के करीब रह सकती है. बैंक ने अनुमान जताया है कि आरबीआई इस बार भी रेपो रेट में बदलाव नहीं करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement