Advertisement

पाकिस्तान ने भारत की ओर उड़ाए पर्चे वाले गुब्बारे, उर्दू में लिखा है, 'बदला लेंगे'

उरी हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान अपना आपा खोता जा रहा है. अब पाकिस्तान ने पर्चे वाले गुब्बारे के जरिए भारत को बदला लेने की धमकी दी है.

भारत में मिला गुब्बारा भारत में मिला गुब्बारा
सतेंदर चौहान/सुरभि गुप्ता
  • पठानकोट,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

PoK में भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और अपनी खीज मिटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. अबकी बार पाकिस्तान ने हवा में गुब्बारे छोड़े हैं. इनके साथ टेप से उर्दू में लिखे हुए पर्चे चिपके हैं, जिन पर लिखा बदला लेने की बात लिखी है.

पंजाब के इन जिलों में मिले गुब्बारे
ये पर्चे पंजाब के कई जिलों में मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पठानकोट के एसएसपी राकेश कौशल ने 'आज तक' से बताया कि गुब्बारे पाकिस्तान की ओर से उड़ाए गए हैं. गुब्बारों में कुछ पठानकोट, दीनानगर, तो कुछ फरीदकोट के करतारपुर तक पहुंचे. इससे पहले कई कबूतर भी मिले थे, जिनपर उर्दू में कोड और नंबर लिखे थे.

Advertisement

पुलिस ने शुरू कर दी है जांच
दीनानगर के केसाल गांव में चौकीदार चरण सिंह को पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, जिसके साथ में उर्दू में लिखा एक पर्चा भी था. इसकी सूचना दीनानगर थाने को दे दी गई है. पुलिस ने गुब्बारे और पर्च को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

उर्दू में लिखा है, 'बदला लेंगे'
इस तरह के गुब्बारे पंजाब के करतारपुर में भी मिले हैं, जिनके पर्चों पर उर्दू में लिखा है, 'बदला लेंगे'. वहीं पठानकोट में एक पैम्फलेट मिला है जिस पर उर्दू में लिखा है कि मोदी सरकार भारत जंग नहीं लड़ सकता.

सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हालांकि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए पठानकोट, जम्मू और पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था एकदम कड़ी कर दी गई है. गौरतलब है कि पठानकोट के इलाके में पहले भी पाकिस्तान की तरफ से कई बार घुसपैठ हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement