Advertisement

एमसीए ने शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने से लगा प्रतिबंध हटाया

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. एमसीए वाइस प्रेसीडेंट आशीष शेलार के मुताबिक एमसीए ने यह फैसला रविवार को हुई मैनेजिंग कमेटी की बैठक में लिया है.

इसी विवाद के बाद वानखेड़े स्टेडियम में घुसने से प्रतिबंधित हुए थे शाहरुख खान इसी विवाद के बाद वानखेड़े स्टेडियम में घुसने से प्रतिबंधित हुए थे शाहरुख खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. एमसीए वाइस प्रेसीडेंट आशीष शेलार के मुताबिक एमसीए ने यह फैसला रविवार को हुई मैनेजिंग कमेटी की बैठक में लिया है.

सुरक्षाकर्मियों से हुए विवाद के बाद लगा था प्रतिबंध
आपको बता दें कि आईपीएल 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच के दौरान सुरक्षा कर्मियों से अभद्रता करने के चलते एमसीए ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को पांच साल तक वानखेड़े स्टेडियम में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया था. खबरों के मुताबिक बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान ने मैच के बाद मैदान में घुसने से रोकने पर सुरक्षा कर्मियों और एमसीए के अधिकारियों से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की थी.

Advertisement

अच्छे व्यवहार को देखते हुए हटा बैन
स्टेडियम में घुसने से साल 2017 तक के लिए प्रतिबंधित हुए शाहरुख ने बीते तीन साल में कभी वानखेड़े स्टेडियम में घुसने नहीं की. हालांकि पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए आईपीएल फाइनल मैच के लिए एमसीए ने शाहरुख खान से बैन हटाने की कोशिश की थी, लेकिन बात बन नहीं पाई थी. इस बार की बैठक में मैनेजिंग कमेटी ने शाहरुख के अच्छे इतिहास को देखते हुए उनपर से बैन हटा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement