Advertisement

गर्भनिरोधक गोलियों की जगह करें नपुंसकता एप का प्रयोग!

नपुंसकता एप उन दिनों के बारे में बता सकता है जिस दिन किसी महिला के गर्भवती होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है और जल्द ही यह गर्भनिरोधक गोलियों की जरूरत को खत्म कर देगा.

गर्भ-निरोधक गर्भ-निरोधक
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

नपुंसकता एप उन दिनों के बारे में बता सकता है जिस दिन किसी महिला के गर्भवती होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है और जल्द ही यह गर्भनिरोधक गोलियों की जरूरत को खत्म कर देगा.

एक नए अध्ययन के अनुसार, 'नेचुरल साइकल्स' नाम का यह एप महिला के शरीर का हर सुबह लिए गए तापमान के अलगोरिथम के आधार पर बता सकता है कि वह किन दिनों मां बन सकती है.

Advertisement

यह एप उन दिनों के बारे में चेतावनी देते हुए सावधानी बरतने की सलाह देता है ताकि गर्भधारण से बचा जा सके. इस एप के बनाने वालों में से एक इलीना बर्गुलंड के अनुसार, हाल के सालों में मोबाइल तकनीक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे परिवर्तनकारी चलन बन गया है.

'नेचरल साइकल्स' रसायनों की जगह आंकड़ों के प्रयोग से गर्भधारण को रोकता है. जिससे महिलाओं को अपने आपको शिक्षित और सशक्त बनाने में मदद मिलती है और वे गर्भधारण पर नियंत्रण हासिल करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement