Advertisement

WhatsApp और Google का करार, गूगल ड्राइव पर ले सकेंगे बैकअप

दुनिया की सबसे मशहूर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने गूगल के साथ कंटेंट बैकअप के लिए करार किया है. इसके तहत व्हाट्सएप के सारे कंटेंट जैसे चैट्स, वीडियो और फोटो का बैकअप गूगल ड्राइव पर लिया जा सकेगा. यही नहीं, पुरानी चैट्स को भी गूगल ड्राइव से रिस्टोर किया जा सकेगा.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

दुनिया की सबसे मशहूर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने गूगल के साथ कंटेंट बैकअप के लिए करार किया है. इसके तहत व्हाट्सएप के सारे कंटेंट जैसे चैट्स, वीडियो और फोटो का बैकअप गूगल ड्राइव पर लिया जा सकेगा. यही नहीं, पुरानी चैट्स को भी गूगल ड्राइव से रिस्टोर किया जा सकेगा.

गूगल के मुताबिक, यह नया फीचर गुरुवार से शुरू हो रहा है, लेकिन सभी तक पहुंचने में इसे करीब एक महीने का वक्त लगेगा. कंपनी के मुताबिक, इस फीचर में व्हाट्सएप यूजर का चैट, वॉयस क्लिप, फोटो और वीडियो ऑटोमैटिकली उसके गूगल ड्राइव में बैकअप के तौर पर सेव हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: FB पर अनजान भी देखेंगे आपके लाइक्स

इस फीचर की खास बात यह होगी कि आप अपने नए फोन पर भी पुराने फोन के तमाम व्हाट्सएप कंटेंट महज कुछ क्लिक के जरिए रिस्टोर कर सकेंगे.

व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन ने कहा कि व्हाट्सएप बैकअप के लिए गूगल ड्राइव सबसे आसान ऑप्शन था. इस सर्विस से लोग व्हाट्सएप बैकअप लेने के साथ गूगल ड्राइव की वजह से प्योर एंड्रॉयड का भी अनुभव करेंगे.

आप लगातार व्हाट्सएप की सेटिंग्स चेक करते रहें. कभी भी यह फीचर आपके व्हाट्सएप में दस्तक दे सकता है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement