Advertisement

दुनिया के 500 की लिस्ट में शामिल हुआ आईआईटी दिल्ली का सुपर कंप्यूटर

आईआईटी दिल्ली का सुपर कंप्यूटर दुनिया के टॉप 500 में शामिल हुआ. दुनिया भर में यह 166वें नंबर पर है.

यह भारत का चौथा सबसे तेज सूपर कंप्यूटर है यह भारत का चौथा सबसे तेज सूपर कंप्यूटर है
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एनवीडिया के जीपीयू वाला आईआईटी दिल्ली का सुपर कंप्यूटर दुनिया के 500 सुपर कंप्यूटर के लिस्ट में 166वें नंबर पर है. एनवीडिया ने 2012 में आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर भारत में सुपर कंप्यूटर बनाने का ऐलान किया था. यह भारत का चौथा सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है. 

दिलचस्प बात यह है कि टॉप 500 सुपर कंप्यूटर की लिस्ट में 70 सिस्टम में एनवीडिया टेस्ला के बनाए हुए हैं. 860 टेराफ्लॉप्स का यह सेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर आईआईटी का सबसे पावरफुल कंप्यूटर है जिसे टॉप डेवलपर्स और रिसर्चर्स यूज करते हैं.

Advertisement

इस कंप्यूटर में एनवीडिया का कंप्यूट यूनिफाइड डिवाइस आर्किटेक्ट (CUDA) और ओपेन एकस्लरेशन (Open ACC) का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जिसके जरिए सॉफ्टवेयर डेवलपर्स जेनरल प्रोसेसिंग के लिए CUDA एनेबल्ड ग्राफिक्स यूज करते हैं. खास बात यह है कि CUDA और Open ACC दूसरे सुपर कंप्यूटर के मुकाबले सस्ते हैं.

आईआईटी दिल्ली कंप्यूटर सर्विस के एसोशिएट हेड सुबोध कुमार ने कहा 'हम सबसे फास्ट जीपीयू सेंट्रीक एचपीसी कलस्टर से काफी खुश हैं. फिलहाल यह सिस्टम कई रिसर्चर्स के लिए एक्टिव है और वो इसे यूज कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि रिसर्चर्स को यह अगले लेवल के रिसर्च और प्रोब्लम सोल्व करने में काफी योगदान देगा. इसके अलावा इससे मोलिक्यूलर सिस्टम, बायोलॉजी, नैनो सिस्टम औक दूसरे रिसर्च में भी मदद मिलेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement