Advertisement

US: ओबामा को भरोसा, डोनाल्ड ट्रंप नहीं बन पाएंगे राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित नहीं हो पाएंगे. ओबामा ने रीयल एस्टेट से जुड़े अरबपति उद्योपति की उनके बयानों के लिए जमकर आलोचना की.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
सबा नाज़
  • वाशिंगटन,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित नहीं हो पाएंगे. ओबामा ने रीयल एस्टेट से जुड़े अरबपति उद्योपति की उनके बयानों के लिए जमकर आलोचना की.

उन्होंने मंगलवार को कैलिफार्निया में संवाददाताओं से कहा, 'मेरा लगातार मानना है कि ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगे. कारण यह है कि अमेरिकी लोगों में मेरा अगाध विश्वास है. और मेरी सोच यह है कि वे मानते हैं कि राष्ट्रपति पद का दायित्व एक गंभीर काम है.'

Advertisement

ओबामा ने 10 दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों के शिखर सम्मेलन से इतर कहा, 'यह कोई टॉक शो या रीयलिटी शो करने जैसा नहीं है. यह मार्केटिंग नहीं है. यह कठिन है.' उन्होंने कहा, 'अमेरिकी लोग काफी समझदार हैं और मेरा मानना है कि अंत में वे समझदारी भरा फैसला करेंगे.' सर्वेक्षणों के अनुसार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के रिपब्लिकन दावेदारों में 69 वर्षीय ट्रंप बहुत आगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement