Advertisement

अलविदा ओम, इन 5 टीवी शोज में दिखी थी 'कक्का जी' की अदाकारी

ओम पुरी ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं टीवी पर भी अपनी धारदार एक्टिंग की मिसाल पेश की थी. उन्होंने एक ब्रिटिश टीवी सीरियल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी...

सीरियल 'तमस' सीरियल 'तमस'
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

ओम पुरी फिल्मों में अपनी धारदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. वैसे फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी अपनी कला का जौहर दिखाया था.

ये शोज भी उनकी फिल्मों की तरह छोटे पर्दे के लिए मील के पत्थर साबित हुए.

1.तमस
भीष्म साहनी के उपन्यास 'तमस' पर आधारित ये शो 1947 भारत-पाकिस्तान विभाजन की कहानी बताता था. इसे दूरदर्शन पर पहली बार एक मिनी सीरीज के तौर पर पेश किया गया था. ओम पुरी ने इसमें नाथू का किरदार निभाकर दर्शकों को अपनी एक्टिंग का कायल बना दिया था.

Advertisement

2.भारत की खोज
जवाहर लाल नेहरू की किताब 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पर श्याम बेनेगल की टीवी सीरीज में ओम पुरी ने कई भूमिकाएं की थीं, जिसमें दुर्योधन, रावण और औरंगजेब प्रमुख थे. ये आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं और अभ‍िनय के मामले में एक मिसाल!

मौत से एक दिन पहले क्या किया था ओम पुरी ने, बताया एक दोस्त ने

3.मिस्टर योगी
'मिस्टर योगी' नाम के कॉमेडी सीरियल में ओम जी ने अपनी आवाज दी थी. वॉइस ओवर को लेकर अपनी तरह का एक अच्छा प्रयोग था और ओम पुरी की आवाज घर-घर में पहचाने जाने लगी थी.

4.कक्का जी कहिन
दूरदर्शन की पहली डार्क कॉमेडी 'कक्का जी कहिन' में ओम पुरी नायक की भूमिका में दिखे थे. यह टीवी शो एक पॉलिटिकल सटायर था. आज भी ओम पुरी अपने इस कॉमिक किरदार के लिए खूब याद किए जाते हैं.

Advertisement

तो क्या ओम पुरी जानते थे अपनी मौत के बारे में! 

5.द ज्वेल इन द क्राउन
ओम पुरी ने भारत ही नहीं बल्कि ब्रिटिश टीवी शो 'द ज्वेल इन द क्राउन' में भी मिस्टर डिसूजा का एक छोटा सा किरदार निभाया था. ये सीरियल भारत में ब्रिटिश राज के आखिरी दौर की कहानी पर आधारित था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement