Advertisement

आतंक के खिलाफ पहली बार दिखी राजनीतिक इच्छाशक्ति: ओम पुरी

पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन का ओम पुरी ने सख्त विरोध किया. ओम पुरी ने कहा कि आप पर शैतानों ने हमला किया और आप निर्दोषों से बदला लेना चाहते हैं.

ओम पुरी, एक्टर ओम पुरी, एक्टर
खुशदीप सहगल
  • लखनऊ,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत में पहली बार आतंकवाद के खिलाफ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई गई है. ओम पुरी ने साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के बारे में कहा कि वो भारत सरकार से वीजा और वर्क परमिट से लेकर आते हैं. इसलिए उनके बारे में कोई भी फैसला भारत सरकार ही ले सकती है.

Advertisement

ओम पुरी के मुताबिक देश में पहले 26/11, संसद पर हमले जैसी कई बड़ी आतंकवादी घटनाओं का दंश सहना पड़ा था, लेकिन इस बार पहली बार राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए जवाब दिया गया. 'इंडिया टुडे/आज तक' से बातचीत में ओम पुरी ने आतंकवादियों पर कहा कि वो भारत और पाकिस्तान दोनों के ही दुश्मन हैं. पाकिस्तान में भी मिलिट्री स्कूल में आतंकियों ने हमला कर 120 से ज्यादा निर्दोष बच्चों की हत्या कर दी थी. ओम पुरी ने ये भी कहा कि आतंकवादियों पर पाकिस्तान सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.

पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन का ओम पुरी ने सख्त विरोध किया. ओम पुरी ने कहा कि आप पर शैतानों ने हमला किया और आप निर्दोषों से बदला लेना चाहते हैं. बता दें कि इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (इम्पा) ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया है.

Advertisement

ओम पुरी ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को यहां से खदेड़ दिया जाए, लेकिन उससे होगा क्या. उन्होंने साथ ही कहा कि बैन लगाने या ना लगाने पर फैसला लेने का अधिकार सिर्फ भारत सरकार को है, जिसने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं कहा है. ओम पुरी ने कहा, 'मैंने पाकिस्तान में बतौर आर्टिस्ट काम किया है और वो अनुभव बहुत खुशगवार है. वहां के आम लोगों के दिलों में हमारे लिए बहुत प्यार और सम्मान दिखा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement