Advertisement

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा- पाकिस्तानी झंडा लहराने में कोई बुराई नहीं

नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुस्तफा कमाल ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा लहराने में कुछ भी गलत नहीं है. हालांकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी इन विचारों का समर्थन नहीं करती.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुस्तफा कमाल ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा लहराने में कुछ भी गलत नहीं है. हालांकि उनके भतीजे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी ‘इन विचारों का समर्थन नहीं करती.’

कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराने की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर उठे विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के भाई कमाल ने सवाल किया कि केंद्र सरकार इसे लेकर क्यों ‘परेशान’ है और कहा कि भारत को पड़ोसी देश के झंडे का ‘सम्मान’ करना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा,‘पाकिस्तान का झंडा फहराने से क्या अंतर आता है? भारत सरकार अब बेचैन हो रही है, ज्यादा परेशान हो रही है. ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है.’ कमाल की यह टिप्पणी कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा लगातार रैलियों में पाकिस्तानी झंडे लहराने की घटनाओं को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच आई है. इन घटनाओं से केंद्र सरकार बेचैन है क्योंकि भाजपा पीडीपी नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार की सहयोगी है.

उमर ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां शर्मिंदगी पैदा करती हैं और खासकर ऐसे इंसान को ऐसा नहीं कहना चाहिए जो पूर्व में विधायक और मंत्री रह चुके हैं. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कमाल की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि ‘इस तरह के लोग’ मीडिया में चर्चा पाने के लिए इस तरह की टिप्पणियां करते रहते हैं.

Advertisement

इससे पहले कमाल ने अपनी टिप्पणियों में केंद्र सरकार को भी घेरते हुए कहा था, ‘केंद्र सरकार भी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती. इस तरह की चालें भारत में गैर मुस्लिमों के दिलों में मुस्लिमों खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ नफरत पैदा करने के लिए चली जा रही हैं.’

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement