Advertisement

आज के दिन 27 साल पहले रिलीज हुई थी ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म दामिनी

ऋषि कपूर ने उसी दिन अंतिम सांस ली जिस दिन 27 साल पहले उनकी सुपरहिट मूवी सिनेमाघरों में आई थी. इसे महज संयोग ही कह सकते हैं, ऋषि कपूर का यूं चला जाना एक्टर के फैंस के लिए सदमे की तरह है. हिंदी सिनेमा जगत ने बहुत प्रभावी अभिनेता को खो दिया है.

दामिनी का एक सीन दामिनी का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

ऋषि कपूर ने यूं तो अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं. एक फिल्म ऐसी भी है जो उनके फैंस की मोस्ट फेवरेट फिल्म हमेशा शामिल रहीं. बात कर रहे हैं फिल्म दामिनी की. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. इत्तेफाक ये है कि आज उनके निधन से ठीक 27 साल पहले यानि 30 अप्रैल 1993 को दामिनी रिलीज हुई थी.

Advertisement

आज ही के दिन रिलीज हुई थी दामिनी

ऋषि कपूर ने उसी दिन अंतिम सांस ली जिस दिन 27 साल पहले उनकी सुपरहिट मूवी सिनेमाघरों में आई थी. इसे महज संयोग ही कह सकते हैं, ऋषि कपूर का यूं चला जाना एक्टर के फैंस के लिए सदमे की तरह है. हिंदी सिनेमा जगत ने बहुत प्रभावी अभिनेता को खो दिया है. बात करें ऋषि की फिल्म दामिनी की तो इसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं. साथ ही सनी देओल, अमरीश पुरी भी अहम रोल में थे.

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

दामिनी ने ऋषि कपूर ने शेखर गुप्ता का रोल अदा किया था. इस फिल्म में समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और अन्याय को रुपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया था. कहानी में दिखाया गया था कैसे एक महिला न्याय के लिए समाज के खिलाफ लड़ती है. इसे बॉलीवुड की बेस्ट वूमन सेंट्रिक फिल्मों में शुमार किया जाता है.

Advertisement

नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन

अमिताभ बच्चन को ऋषि कपूर में पसंद थी ये खास बात, शेयर की यादें

ऋषि कपूर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड के इतिहास में साल 2020 काले धब्बे की तरह देखा जाएगा. ऋषि कपूर के निधन से ठीक 1 पहले सिनेमा ने इरफान खान जैसे उम्दा कलाकार को खोया. फैंस और सेलेब्स इरफान के निधन से उभरे भी नहीं थे कि एक दिन बाद ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गए. ये दोनों ही सितारे अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement