Advertisement

आजम खान ने पीएम मोदी को बताया कम हिम्मत वाला

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आजम ने पीएम मोदी को कम हिम्मत वाला बताते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें गोली मार दो. पीएम का यह कमिटेड क्राइम है और वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं.

यूपी के मंत्री आजम खान यूपी के मंत्री आजम खान
अभिषेक रस्तोगी
  • रामपुर,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आजम ने पीएम मोदी को कम हिम्मत वाला बताते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें गोली मार दो. पीएम का यह कमिटेड क्राइम है और वह सीआरपीसी के मुजरिम हैं. आजम ने कहा कि पीएम गोली मारने के लिए कहकर लोगों को ठीक वैसे ही बेवकूफ बना रहे हैं जैसे देश को अकाउंट में रुपए डालने की बात कहकर ठगा गया.

Advertisement

मरने और मारने वाले दोनों बुरे होंगे
गाजियाबाद में बीजेपी नेता को गोलियां मारने के मामले पर आजम खान ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि मरने और मारने वाले दोनों ही बुरे होंगे. नेकी के काम में तो गोली मारी नहीं जाती. साथ ही कहा कि इस कांड से कानून व्यवस्था पर कहां से सवाल उठता है.

मोदी के दोस्त बराक जीने नहीं देते
शाहरुख खान को यूएस में रोकने के मामले पर आजम खान ने कहा कि देश में मोदी और देश के बाहर मोदी जी के मित्र बराक ओबामा जीने नहीं देते तो आखिर कहां जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement