Advertisement

'वन रैंक-वन पेंशन' में देरी, पूर्व सैनिक भूख हड़ताल पर बैठे

'वन रैंक, वन पेंशन' के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों की नाराजगी बनी हुई है. पूर्व सैनिक मोदी सरकार से खफा होकर सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं.

रविवार को भी पूर्व सैनिकों ने दिया था धरना रविवार को भी पूर्व सैनिकों ने दिया था धरना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

'वन रैंक, वन पेंशन' के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों की नाराजगी बनी हुई है. पूर्व सैनिक मोदी सरकार से खफा होकर सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं.


पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन की धमकी देते हुए जल्द से जल्द 'वन रैंक, वन पेंशन' को लागू करने की मांग की. इससे पहले रविवार को भी पूर्व सैनिकों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व सैनिकों ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की दखल देने की मांग की है.

 

Advertisement

केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
पूर्व सैनिकों का केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप है. पूर्व सैनिकों ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव से पहले 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का वादा किया था. एक साल में भी सरकार इस मुद्दे पर बिलकुल आगे नहीं बढ़ी है''. रविवार को पूर्व सैनिकों ने देश के कई हिस्सों में सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया. पठानकोट में भी सैनिकों ने प्रदर्शन किया.

धैर्य रखें पूर्व सैनिक: रक्षा मंत्री
'वन रैंक, वन पेंशन' योजना के लागू होने में देरी पर पूर्व सैनिकों के प्रदर्शन के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते धैर्य रखने की बात कही है. रविवार को पर्रिकर ने कहा, 'जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा और पूर्व सैनिकों को धैर्य रखना चाहिए.' सीमा सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों और समाधानों पर एक सम्मेलन को संबोधित करते जयपुर में पर्रिकर ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमने जो वादे किए हैं, सभी पूरे किए जाएंगे. लेकिन कुछ लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement