Advertisement

क्या 8GB रैम और 128GB रैम होगा इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में

एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है जिसमें लिखा है कि यह अमेजॉन एक्क्लूसिव होगा. इसमें इसके दो वैरिएंट दिख रहे हैं . पहले में 6GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी है जबकि दूसरे में 8GB रैम के साथ 128GB रैम है.

OnePlus 5 OnePlus 5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

वन प्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 आज चीन में लॉन्च हो रहा है. इवेंट भारतीय समयानुसार रात के 9.30 में शुरू होगा और इस दौरान कंपनी अपने नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप OnePlus 5 लॉन्च करेगी. हालांकि OnePlus5 कोई सीक्रेट नहीं है, क्योंकि इससे पहले ही इसकी तस्वीरों से लेकर स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं.

भारत में यह आधिकारिक तौर पर 22 जून को लॉन्च होगा और तब इसकी कीमतें भी आपके सामने होंगी. यह स्मार्टफोन iPhone 7 Plus, Galaxy S8 और LG G6 से टक्कर दे सकता है. क्योंकि इसमें दिए गए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कैमरा गेम चेंजिंग हो सकते हैं. कंपनी ने सीईओ ने इसकी तस्वीर, प्रोसेसर की जानकारी और इससे क्लिक की गई तस्वीरों के बारे में पहले ही जानकारी चुके हैं.

लीक और रिपोर्ट्स के इस दौर में OnePlus 5 की कीमतें भी लीक हो गई हैं. एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है जिसमें लिखा है कि यह अमेजॉन एक्क्लूसिव होगा. इसमें इसके दो वैरिएंट दिख रहे हैं . पहले में 6GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी है जबकि दूसरे में 8GB रैम के साथ 128GB रैम है.  यहां इनकी कीमत क्रमशः 23,999  रुपये और 37,999  रुपये लिखी है. इस तस्वीर के मुताबिक इसकी बिक्री 22 जून के शाम 4.30 बजे से शुरू होगी.

कंपनी के फाउंडर ने यह साफ कर दिया है कि OnePlus 5 फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा . हालांकि इसका पैनल एमोलेड होगा या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है.

इवन ब्लास के मुताबिक OnePlus 5 के अमेजॉन प्रोडक्ट पेज के सोर्स कोड से यह बात सामने आई है कि इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी. हालांकि इससे पहले तक 6GB रैम की खबरें आती रही हैं.

कंपनी के सीईओ ने OnePlus 5 से कम रौशनी में क्लिक की गई फोटोज शेयर की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके रियर में 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement