Advertisement

छत्तीसगढ़ में बिक रही मध्यप्रदेश की प्याज

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरहद पर स्थित कोरिया जिले की तमाम सब्जी मंडियों में इन दिनों मध्यप्रदेश से आ रही प्याज हाथों हाथ बिक रही है. यहां के बाजार में अभी तक प्याज 20 रुपए प्रति किलो मिला करती थी. लेकिन जब से मध्यप्रदेश से प्याज की आवक हो रही है, उससे लोगों को मात्र 5 रुपए प्रति किलो में मुहैया हो रही है.

मध्यप्रदेश की प्याज अब छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश की प्याज अब छत्तीसगढ़ में
सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

मध्यप्रदेश में प्याज उपजाने वाले किसानों को अब छत्तीसगढ़ में नया बाजार मिल गया है. लेकिन यहां उन्हें कोई खास राहत नहीं है. बस उन्हें मध्यप्रदेश की तुलना में प्रति किलो ढाई से तीन रुपए ज्यादा मिल रहे हैं. मध्यप्रदेश में किसानों को एक रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचने को विवश होना पड़ा है. लिहाजा उन्होंने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की राह पकड़ ली है.

Advertisement

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरहद पर स्थित कोरिया जिले की तमाम सब्जी मंडियों में इन दिनों मध्यप्रदेश से आ रही प्याज हाथों हाथ बिक रही है. यहां के बाजार में अभी तक प्याज 20 रुपए प्रति किलो मिला करती थी. लेकिन जब से मध्यप्रदेश से प्याज की आवक हो रही है, उससे लोगों को मात्र 5 रुपए प्रति किलो में मुहैया हो रही है. इससे जहां छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के लोगों को 15 रुपए प्रति किलो की बचत हो रही है वहीं मध्यप्रदेश के किसानों को ढाई से तीन रुपए प्रति किलो का फायदा हो रहा है.

मध्यप्रदेश में प्याज की बंपर फसल होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गयी है. उन्हें अपनी फसल को एक और दो रूपये प्रति किलो बेचने में मजबूर होना पड़ रहा है. और तो और वहां इतनी कम कीमत में प्याज के खरीददार भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में किसानों ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का रुख किया है.

Advertisement

गनिराम नामक किसान के मुताबिक उन्हें प्रति किलो 45 पैसे ट्रांसप्रोटिंग चार्ज लग रहा है. यही नहीं छत्तीसगढ़ की ओर आने वाले कई खाली ट्रक उनके लिए राहत भरे नजर आ रहे हैं. ट्रक ड्राइवर कम ट्रांसपोर्टिंग चार्ज में भी उनका माल कोरिया जिले की मंडियों तक पहुंचा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में सिर्फ कोरिया जिले को छोड़ कर तमाम जिलों में प्याज की कीमत 20 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है. कोरिया जिले का तो ये है कि यहां कई व्यापारी महासेल लगा कर प्याज बेच रहे हैं. ढाई सौ रुपए में 50 किलो प्याज का एक बोरा खरीदने वालों की होड़ लगी हुई है. कोई मोटरसाइकल में रख कर प्याज का बोरा ले जा रहा है तो कोई जीप और कार में.

 

सुबह मंडी खुलते ही प्याज के खरीददारों का तांता लग जाता है. मध्यप्रदेश से यहां आ कर प्याज बेचने वाले किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस रास्ते से उन्हें राहत जरूर मिलेगी. कोरिया जिले की मंडियों के बाद जब यह प्याज दूसरे जिलों में पहुंचेगा तो जरूर प्याज की कीमतें उछाल मारेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement