Advertisement

चार में से एक भारतीय मुसलमान ही कर सकेगा हज यात्रा

हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी जिंदगी में एक बार हज करने जरूर जाए लेकिन हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले भारतीय मुसलमानों के लिए बुरी खबर है.

हज हज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

हर मुसलमान की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी जिंदगी में एक बार हज करने जरूर जाए लेकिन हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले भारतीय मुसलमानों के लिए बुरी खबर है. अब हज यात्रा पर जाना चाह रहे 4 भारतीय मुस्लिमों में से केवल एक ही हज पर जा सकेगा.

दरअसल सऊदी अरब की सरकार ने हज कोटा को 20 फीसदी कम करने का आदेश दिया है. भारतीय मुस्लिम कोटे को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं इसके लिए वे भारत में मुस्लिमों की आबादी बढ़ने का हवाला भी दे रहे हैं. भारत की 2011 की जनगणना के धार्मिक आंकड़ों के मुताबिक मुसलमान कुल आबादी के 14.23 फीसदी यानी 17.22 करोड़ हो गए हैं.

Advertisement

भारत की हज कमेटी ने कहा है कि 2015 में 3.83 लाख लोगों ने हज पर जाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन कमेटी के जरिए इस महीने के अंत में सऊदी अरब में हज करने केवल 1.2 लाख लोग ही जा रहे हैं.

हज कमिटी के सीईओ अताउर रहमान का कहना था, 'मक्का में पवित्र मस्जिद में काम चल रहा है, इसलिए सऊदी सरकार ने 2013 से हर देश के हज यात्रियों के कोटा में 20 फीसदी की कटौती कर दी है. सऊदी प्रशासन चाहता है कि वहां पर कम भीड़ हो.'

भारत के मुस्लिम नेताओं ने विदेश मंत्रालय से इस बारे में सऊदी के हज मंत्रालय से बात करने की गुहार लगाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement