Advertisement

5 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा 4जीबी रैम वाला Oppo R9

भारत में आने वाले दिनों में कई हाई एंड स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. इनमें से एक Oppo R9 भी है जिसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Oppo R9 Oppo R9
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo भारत में 5 अप्रैल को अपना फ्लैगशिप R9 के साथ R9 प्लस लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं और सोशल मीडिया पर सेल्फी एक्सपर्ट के स्लोगन के साथ टीजर जारी किया है.

कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि यह स्मार्टफोन इतना बेहतरीन फिनिश वाला है कि लोग इसे देखने पर मजबूर हो जाएंगे. हालांकि यह तो बाजार में आने के बाद ही पता चलेगा कि इसका डिजाइन iPhone की कॉपी है या इसमें कुछ नया भी है.

Advertisement

अभी तक यह साफ नहीं है कि भारत में इसके दोनो वैरिएंट लॉन्च होंगे या नहीं. चीन में R9 की कीमत CNY 2,799 (28,615 रुपये) है. देखना दिलचस्प होगा कि यह शाओमी के फ्लैगशिप Mi5 से मुकाबला कैसे करता है.

Oppo R9 के स्पेसिफिकेशन्स
5.5 इंच फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2GHz का ऑक्टाकोर MediaTek Helio P10 चिपसेट दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर दिया गया है. इसकी बैट्री 2,850 mAh की है जो लंबा बैकअप देने में सक्षम नहीं होगी, क्योंकि इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन हाई एंड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement