Advertisement

OSCAR 2018: आ गई नॉमिनेशन लिस्ट, शेप ऑफ वाटर और डंकर्क का कब्जा

ऑस्कर अवॉर्ड 2018 की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है. साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शेप ऑफ वाटर और डंकर्क ने इस लिस्ट में भी कब्जा किया है...

ऑस्कर 2018 ऑस्कर 2018
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

ऑस्कर अवॉर्ड 2018 की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है. साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शेप ऑफ वाटर और डंकर्क ने इस लिस्ट में भी कब्जा किया है.

बेस्ट फिल्म, एक्टर, एक्ट्रेस और भी कई कैटगेरी की नॉमिनेन लिस्ट देखें यहां...

Oscar अवॉर्ड से जुड़ी 50 दिलचस्प बातें

बेस्ट फिल्म

Call Me By Your Name

Darkest Hour

Advertisement

Dunkirk

Get Out

Lady Bird

Phantom Thread

The Post

The Shape Of Water

Three Billboards Outside Ebbing, Missouri

आमिर-सलमान को ऑस्कर से बुलावा, क्यों छूटे शाहरुख खान

बेस्ट डायरेक्टर

Christopher Nolan (Dunkirk)

Jordan Peele (Get Out)

Greta Gerwig (Lady Bird)

Paul Thomas Anderson (Phantom Thread)

Guillermo Del Toro (The Shape Of Water)

बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल

Sally Hawkins (The Shape Of Water)

Frances McDormand (Three Billboards Outside Ebbing, Missouri)

Margot Robbie (I, Tonya)

Saoirse Ronan (Lady Bird)

Meryl Streep (The Post)

बेस्ट एक्टर मेल

Timothee Chalamet (Call Me By Your Name)

Daniel Day-Lewis (Phantom Thread)

Daniel Kaluuya (Get Out)

Gary Oldman (Darkest Hour)

Denzel Washington (Roman J. Israel, Esq.)

बता दें कि अमित मासुरकर की फिल्म 'न्यूटन' को भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए नामित गया था. लेकिन फिल्म टॉप लिस्ट में जगह नहीं बना पाई थी.

Advertisement

Oscars 2017: 'स्लमडॉग मिलेनियर' का यह स्टार क्या बना पाएगा रिकॉर्ड

टॉप 5 फॉरेन लैंग्वेज में इन फिल्मों ने जगह बनाई है..

A Fantastic Woman

The Insult

Loveless

On Body And Soul

The Square

ऑस्कर जाने वाली दूसरी भारतीय फ़िल्में

विदेशी भाषा कैटेगरी में 'न्यूटन' से पहले अपुर संसार (1959), गाइड (1965), सारांश (1984), नायकन (1987), परिंदा (1989), अंजलि (1990), हे राम (2000), देवदास (2002), हरिचन्द्र फैक्ट्री (2008), बर्फी (2012) और कोर्ट (2015) शामिल है. केवल तीन भारतीय फ़िल्में ही फाइनल लिस्ट तक पहुंची. इनमें महबूब खान की मदर इंडिया (1957), मीरा नायर की सलाम बॉम्बे (1988) और आशुतोष गोवारिकर की लगान (2001) शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement