Advertisement

आमिर-सलमान को ऑस्कर से बुलावा, क्यों छूटे शाहरुख खान

ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल होने के लिए इस बार कई बड़े सितारों को इंवाइट आया है. लेकिन शाहरुख खान का नाम इससे नदारद है...

Aamir Khan, Salman Khan and Shahrukh Khan Aamir Khan, Salman Khan and Shahrukh Khan
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों के अलावा निर्देशक मृणाल सेन, बुद्धदेब दासगुप्ता और गौतम घोष को ऑस्कर अकादमी के 'क्लास ऑफ 2017' का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. हालांकि शाहरुख का नाम इस लिस्ट में नहीं है.

ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट पर 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स, आर्ट्स एंड साइंसेज' के अध्यक्ष चेरिल बून इसाक्स के बयान के हवाले कहा गया - हम अकादमी के लिए अपने नए वर्ग को आमंत्रित करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. पूरा मोशन पिक्चर समुदाय वह है जो हम इसे बनाते हैं. सलमान खान को भी इस इवेंट के लिए बुलाया गया है.

Advertisement

GST का क्या होगा सिने प्रेमियों पर असर?

बता दें कि इस बार 57 देशों के 774 नए सदस्य हैं, जो रिकॉर्ड संख्या है. भारत से इरफान खान, सलमान खान, कॉस्ट्यूम डिजाइनर अर्जुन भसीन के साथ-साथ निर्देशक आनंद पटवर्धन और पटकथा लेखिका सूनी तारापोरेवाला को भी आमंत्रित किया गया है.

शाहरुख खान के फैन्स ने दिया 'संस्कारी निहलानी' को ये करारा जवाब...

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मशहूर हस्तियों में गेल गैडोट, नेओमी हैरिस, क्रिस हेम्सवर्थ, एडम ड्राइवर, रिज अहमद, ड्वेन जॉनसन, बेट्टी व्हाइट, क्रिस प्रैट और रूपर्ट ग्रिंट आदि हस्तियों को निमंत्रित किया गया है. वहीं निर्देशकों में बैरी जेनकिंस, जॉर्डन पील, डेविड एयर, थियोडोर मेल्फी और रुसो ब्रदर्स आमंत्रित किए गए हैं.

ऑस्कर की पहली भारतीय प्रेजेंटर बनीं प्रियंका ...

आमंत्रित सदस्य कलाकार, कास्टिंग डायरेक्टर, परिधान डिजाइनर, डिजाइनर, डॉक्युमेंट्री, कार्यकारी और फिल्म संपादक जैसी सात विभिन्न श्रेणियों से हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement