Advertisement

टीम इंडिया के पेसर मो. शमी के पिता का आरोप, मिल रही है गौहत्या में फंसाने की धमकी

शमी के पिता ने सफाई देते हुए कहा कि, 'मेरा बेटा (हसीब) घटना के समय वहां मौजूद ही नहीं था. वो तो काफी समय बाद वहां पहुंचा था और केवल लोगों की भीड़ में शामिल था. उसको जबरन इस विवाद में घसीटा जा रहा है.'

मोहम्मद शमी और टीम इंडिया के वनडे कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो) मोहम्मद शमी और टीम इंडिया के वनडे कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

बीते दिनों टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई के पशु-तस्करों को छु़ड़ाने की खबरें आई थीं. इन खबरों के चर्चा में आने के बाद अब शमी के पिता तौसीफ अहमद का कहना है कि उनके परिवार को धमकाया जा रहा है. तौसीफ का कहना है कि गोहत्या जैसे मुद्दे को जबरदस्ती उछालकर उनके परिवार को निशाने पर लिया और डराया जा रहा है.

Advertisement

दुश्मनी निकाल रहे हैं लोग
उनका साफ कहना है कि शमी के टीम इंडिया में खेलने के बाद से उन्हें लोग जानने लगे हैं. जो कि कई लोगों को पसंद नहीं है. वही लोग शमी के परिवार से दुश्‍मनी निकालने के चक्कर में गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार के खतरे में होने की भी बात कही. दरअसल बुधवार शाम को अमरोहा पुलिस ने मुरादाबाद में एक गो-तस्कर को पकड़ा था.

भाई को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, उसी समय वहां शमी के भाई मोहम्मद हसीब अपने साथियों के साथ पहुंच गए. पुलिस अफसर प्रदीप भारद्वाज के मुताबिक शमी के भाई हसीब ने वहां पहुंचकर तस्कर को छुड़ाने की कोशिश की. जिसके बाद हसीब और भारद्वाज में मारपीट हुई. हसीब ने अफसर की वर्दी फाड़ दी. इस हाथापाई का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया. जिसके बाद एसआई भारद्वाज की शिकायत पर हसीब और उसके दो साथियों के खिलाफ सरकारी काम में खलल डालने, मारपीट करने और आरोपी को छुड़ाने का केस दर्ज किया गया.

Advertisement


शमी के पिता ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर शमी के पिता ने सफाई देते हुए कहा कि, 'मेरा बेटा (हसीब) घटना के समय वहां मौजूद ही नहीं था. वो तो काफी समय बाद वहां पहुंचा था और केवल लोगों की भीड़ में शामिल था. उसको जबरन इस विवाद में घसीटा जा रहा है.' तौसीफ ने आगे कहा, 'मैं महीने भर पहले भी डीएम से इस मुद्दे (गौहत्‍या) पर शिकायत कर चुका हूं कि हमें इसमें फंसाया जा रहा है. हसीब की गिरफ्तारी उसी का नतीजा है.' इस मामले पर डीएम वेदप्रकाश का कहना है कि उन्हें शमी के परिवार से धमकी मिलने की शिकायत जरूर मिली थी लेकिन उन लोगों ने धमकी देने वाले का नाम नहीं बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement