Advertisement

मिस्त्री का आरोप: कई लोगों की नौकरी खतरे में डाल TCS को बेचना चाहते थे रतन टाटा

टाटा सन्स के बर्खास्त चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि टीसीएस और जेएलआर की सफलता में उनके योगदान नहीं करने का आरोप बिल्कुल गलत है. मिस्त्री ने रतन टाटा कैंप की ओर से लगातार हो रहे हमलों के जवाब में पांच पेज की चिट्ठी जारी करते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगाया यह आरोप बिल्कुल गलत है कि वह टीसीएस और जगुआर लैंड रोवर में कुछ भी योगदान नहीं कर रहे थे.

साइरस मिस्त्री साइरस मिस्त्री
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

टाटा सन्स के बर्खास्त चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि टीसीएस और जेएलआर की सफलता में उनके योगदान नहीं करने का आरोप बिल्कुल गलत है. मिस्त्री ने रतन टाटा कैंप की ओर से लगातार हो रहे हमलों के जवाब में पांच पेज की चिट्ठी जारी करते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगाया यह आरोप बिल्कुल गलत है कि वह टीसीएस और जगुआर लैंड रोवर में कुछ भी योगदान नहीं कर रहे थे.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार मिस्त्री ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि एक वक्त रतन टाटा टीसीएस को आईबीएम को बेचने पर आमादा थे. इतना ही नहीं इस तरह के फैसले के लिए तैयार रतन टाटा के अहम में उनसे कोरस जैसा महंगा सौदा भी करवाया. इस अहम की वजह से कोरस को टाटा समूह ने उसकी असली कीमत से दोगुनी कीमत पर खरीदा था.

साइरस मिस्त्री के दफ्तर से जारी चिट्ठी में कहा गया है, 'मेरे बारे में तथ्यों को दुरुस्त कर लिया जाए तो अच्छा है. लोगों के बीच ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मिस्त्री कठपुतली चेयरमैन थे और उनके नेतृत्व के दौरान टीसीएस और जेएलआर को कोई और चला रहा था.'

Advertisement

चिट्ठी में आगे कहा गया है कि, 'एक वक्त अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने समूह की सबसे अहम कंपनी टीसीएस को आईबीएम को बेचने का मन बना लिया था.' मिस्त्री ने इस मामले पर किसी खास समय का जिक्र तो नहीं किया है लेकिन कहा है कि उस दौरान टीसीएस के चीफ एफसी कोहली की बीमारी ने जेआरडी टाटा को इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने से रोक दिया था. रतन टाटा आईबीएम की संयुक्त हिस्सेदारी वाली टीसीएस का नेतृत्व कर रहे थे. चीफ कोहली अस्पताल में भर्ती थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement