Advertisement

जिन्ना बताया तो भड़के ओवैसी, बोले- संबित बच्चा है, हमारा मुकाबला बाप से

ओवैसी ने कहा, 'अरे संबित बच्चा है, बच्चों के बारे में नहीं बोलते, बच्चों के बाप से मुकाबला है हमारा. जब बड़े बात करते हैं तो बच्चों को टांय-टांय नहीं करना चाहिए.'

ओवैसी और संबित पात्रा ओवैसी और संबित पात्रा
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आए दिन टीवी चर्चाओं में बहस करते हुए दिख ही जाते हैं. लेकिन मंगलवार को दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखा हमला बोला है. संबित ने ओवैसी की तुलना जिन्ना से की तो जवाब में ओवैसी ने संबित को बच्चा तक बता दिया.

आपातकाल के विरोध में बीजेपी आज पूरे देश में प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इसी बीच हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब संबित से ओवैसी के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर मुस्लिमों से मुस्लिम उम्मीदवार को वोट देने की अपील की थी. इसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'आज के राजनीतिक परिदृश्य में मुझे यह कहने में कतई गुरेज नहीं है कि ओवैसी नए जिन्ना हैं. मुस्लिमों को बहकाकर उन्हें मुख्यधारा से दूर ले जाने की तरकीब खतरनाक है.'

इसका जवाब देते हुए हुआ एमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, अरे संबित बच्चा है, बच्चों के बारे में नहीं बोलते, बच्चों के बाप से मुकाबला है हमारा. जब बड़े बात करते हैं तो बच्चों को टांय-टांय नहीं करना चाहिए.'

Advertisement

ओवैसी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि आपातकाल को नहीं भुलाया जा सकता, महात्मा गांधी की हत्या, बाबरी विध्वंस, 1984 में सिखों का कत्लेआम, 2002 में जो हुआ, ये सभी घटनाएं आजाद भारत में धरती हिला देने वाली थीं.

इसी के बाद संबित पात्रा ने ओवैसी पर टिप्पणी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement