Advertisement

हौसलों से कैसे मिलती है उड़ान...रितेश से सीखें

23 साल के रितेश अग्रवाल ने छोटी सी उम्र में सफलता हासिल कर ली है. जानिए उनकी कहानी...

रितेश अग्रवाल रितेश अग्रवाल
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

OYO रूम्‍स के नाम से स्‍टार्ट अप शुरू करने वाले रितेश अग्रवाल केवल 23 साल के हैं, लेकिन उन्‍होंने दुनिया में अपनी पहचान कायम कर ली है.

क्रिकेट के शौकीन सत्‍य नाडेला ऐसे बने माइक्रोसॉफ्ट के CEO...

कट्टक में जन्‍मे रितेश ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. उन्‍होंने दिल्‍ली के इंडियन स्‍कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस में एडमिशन लिया था लेकिन अपनी कंपनी शुरू करने के लिए कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया.

Advertisement

वे एक यूनिक आइडिया की तलाश में थे. वे इसके लिए देश में घूमने निकल पड़े. इस दौरान उन्‍होंने पाया कि देश में एक बड़ी समस्‍या ऐसे होटल्‍स की है जो बजट में हों. 17 साल की उम्र में उन्‍होंने 'Oravel travels' लॉन्‍च किया. जब उन्‍होंने देखा कि समस्‍या केवल बजट होटल ढूंढ़ने भर की नहीं है तो उन्‍होंने OYO लॉन्‍च किया.

20 से ज्यादा प्रकाशकों ने किया था रिजेक्ट, आज 100 करोड़ रुपए के मालिक

फिर उन्‍हें थील फेलोशिप के लिए चुना गया. इस फेलोशिप में 22 साल से कम उम्र के ऐसे ड्रॉपआउट को 1 लाख डॉलर की मदद दी जाती है जो अपना स्‍टार्टअप शुरू करना चाहता है. रितेश ये पाने वाले पहले भारतीय थे.

रितेश के नाम कई उपलब्धियां

  • कंज्‍यूमर टेक सेक्‍टर में फोर्ब्‍स 30 अंडर 30 में नाम.
  • TATA First Dot में 2013 के टॉप 50 उद्यमियों में से एक.
  • 2014 में TiE-Lumis Entrepreneurial Excellence award मिला.
  • बिजनेस वर्ल्‍ड यंग एंटरप्रेनुअर अवॉर्ड.

उम्र 17 साल और तकनीक में किया ये कमाल...

Advertisement

लेखक भी हैं रितेश
रितेश अच्‍छे लेखक भी हैं. उनकी किताब- ए कंप्‍लीट इन्‍साइक्‍लोपीडिया ऑफ टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेजेज छपने के कुछ समय बाद ही बेस्‍टसेलर बन गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement