Advertisement

केरल में राज्यपाल ने पहली बार किया मतदान

राज्य की 140 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान की शुरुआत सुबह सात बजे हुई.

ब्रजेश मिश्र/IANS
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

केरल में सोमवार को हुए विधानसभा चुनाव में राज्यपाल ने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य की राजधानी में अपने आधिकारिक आवास के पास बने एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद राज्यपाल पी. सदाशिवम ने कहा, 'यह पहली बार है जब केरल के राज्यपाल ने अपना वोट डाला है. प्रथम नागरिक होने के नाते यह मेरी ड्यूटी थी, जिसे मैंने आज निभाया.'

Advertisement

इसी महीने रजिस्टर कराया था नाम
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सुबह 8.30 बजे अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. सदाशिवम ने इसी माह की शुरुआत में अपना नाम मतदाता के तौर पर रजिस्टर कराया था.

तिरुवनंतपुरम के जिलाधिकारी बीजू प्रभाकर ने उन्हें मतदाता पर्ची पकड़ाई. राज्य की 140 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान की शुरुआत सुबह सात बजे हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement