Advertisement

डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार अनुष्का शर्मा, देखिए 'पाताल लोक' की पहली झलक

वीडियो की बात करें तो ये एक शांत सी नजर आने वाली दुनिया की झलक देता है हालांकि ये दुनिया सिर्फ देखने में शांत है लेकिन ये मानवता के उस बुरे पहलू को दिखाता है जिसमें अप्रत्यक्ष तौर पर हम सभी जी रहे हैं.

पाताल लोक पाताल लोक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

लॉकडाउन के दौरान लोग मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया और वेब स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर काफी हद तक निर्भर कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि लॉकडाउन के बाद से अब तक नेटफ्लिक्स और अमेजन दोनों ही काफी अच्छा और दमदार कंटेंट लेकर आए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अमेजन प्राइम ने अपनी अगली सीरीज की घोषणा कर दी है. अमेजन की इस अगली ऑरिजनल सीरीज का नाम पाताल लोक है. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

सीरीज का लोगो और इसके टाइटल का अनाउंसमेंट आज किया गया है लेकिन ये इतना दमदार लग रहा है कि फैन्स जाहिर तौर पर अब इसके टीजर या ट्रेलर वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड होंगे. डिजिटल सेक्शन में प्रोड्यूसर के तौर पर ये अनुष्का शर्मा का डेब्यू है इसलिए ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अमेजन पर उनकी ये पहली एंट्री कैसी रहती है.

वीडियो की बात करें तो ये एक शांत सी नजर आने वाली दुनिया की झलक देता है हालांकि ये दुनिया सिर्फ देखने में शांत है लेकिन ये मानवता के उस बुरे पहलू को दिखाता है जिसमें अप्रत्यक्ष तौर पर हम सभी जी रहे हैं. रहस्‍य, रोमांच और ड्रामा से भरपूर, अमेजन प्राइम वीडियो की लेटेस्ट सीरीज का ये वीडियो आपको एंटरटेनमेंट प्रॉमिस करता है लेकिन वास्तव में अनुष्का अपने प्रॉमिस को कितना डिलीवर कर पाएंगी ये तो सीरीज के रिलीज होने के बाद ही साफ होगा.

Advertisement

महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह

बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया

क्या होगी स्टार कास्ट?

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ये सीरीज स्‍वर्गलोक, धरती लोक और पाताल लोक के प्राचीन क्षेत्रों द्वारा प्रेरित है. यह नियो-नॉइर सीरीज लोकतंत्र के चार स्‍तंभों के भीतर खेले जाने वाले खेल के इर्दगिर्द घूमती है. इसे 15 मई को रिलीज किया जाएगा. सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें नीरज काबी, गुल पनाग, जयदीप अहलावत लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement