Advertisement

पद्मावत: कुरुक्षेत्र के मॉल में तोड़फोड़ और फायरिंग, हमलावर फरार

करणी सेना की गुरुग्राम के थि‍एटर मालिकों की धमकी, पर्चे बांटकर कहा- इंतजार करो और देखो 25 को क्या होता है?

पद्मावत पद्मावत
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फिल्म पद्मावत के विरोध का मामला सामने आया है. कुरुक्षेत्र के एकमात्र मॉल केसल मॉल में अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की. उपद्रवी बाइक पर सवार होकर आए थे. ये हमला शाम को करीब आठ बजे हुआ. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.  

उधर, दूसरी ओर फिल्म पद्मावती किसी हाल में भी रिलीज ना हो सके इस मिशन में पूरी तरह से करणी सेना जुट गई है. कई राज्यों में उत्पाद मचाने के बाद अब करणी सेना के लोग गुडगांव के थि‍एटर मालिकों को पर्चे बांटकर फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने की हिदायायत दे रहे हैं.

Advertisement

देश के कई थि‍एटरों में तोड़ फोड़ करने, फिल्म सेट्स जलाने और दो बसों में आग लगाने के बाद भी करणी सेना का विरोध जारीह है.

बवाल के बीच इन शहरों में धड़ाधड़ हो रही है 'पद्मावत' की एडवांस बुकिंग

पद्मावत को चार राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में बैन कर दिया गया था. मेकर्स की सुप्रीम कोर्ट में अपील के बाद फिल्म से बैन हटा दिया गया लेकिन करणी सेना के विरोध के चलते फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर थि‍एटर मालिक डरे हुए हैं. यहां तक की करणी सेना ने हरियाणा के गुरुगाम में वहां के थि‍एटर मालि‍कों को फिल्म ना दिखाए जाने को लेकर पर्चे बांटे हैं.

NCR में भी पद्मावत का विरोध, DND पर करणी सेना का कोहराम

करणी सेना ने थि‍एटर मालिकों को इस फिल्म को अपने सिनेमा हॉल में नहीं दिखाने के लिए धमकी दी है. जब थि‍एटर मालिकों ने करणी सेना से पूछा कि अगर उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग कर दी तो, वो क्या करने वाले हैं? इस पर करणी सेना ने कहा बस, इंतजार करो और देखो 25 को क्या होता है.

Advertisement

25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड किरदार में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement