Advertisement

PAK ने पहले भारतीय सेना से लगाई संयम की गुहार, फिर खुद तोड़ा सीज़फायर

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को सीज़फायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी की वजह से बच्चे स्कूलों में ही फंसे रह गए. हैरानी की बात है कि पाकिस्तान ने इस हरकत से पहले खुद ही भारतीय सेना से संयम बरतने की अपील की थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अभि‍षेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

  • पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया
  • भारतीय सेना से पाकिस्तान ने की थी संयम बरतने की अपील

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को सीज़फायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी की वजह से बच्चे स्कूलों में ही फंसे रह गए. हैरानी की बात है कि पाकिस्तान ने इस हरकत से पहले खुद ही भारतीय सेना से संयम बरतने की अपील की थी. पाकिस्तान ने अपील करते हुए कहा था कि वो राजनयिकों और पत्रकारों को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में ले जाने की योजना बना रहा है.  

Advertisement

राजनयिकों और पत्रकारों के एक ग्रुप ने अग्रिम इलाकों का दौरा किया, वहीं पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया. उस पार से पुंछ के मेंढर सेक्टर में फायरिंग और मोर्टार गोले दागे गए.

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया , ‘संवाद के स्थापित चैनल के जरिए उन्होंने हमें सीजफायर का उल्लंघन ना किए जाने की ज़रूरत बताई क्योंकि राजनयिक समुदाय और पत्रकारों को एलओसी के पास दौरा करना था.’

भारतीय सेना ने इस आग्रह का सम्मान किया लेकिन खुद पाकिस्तानी सेना ने सीज़फायर का उल्लंघन किया. बता दें कि पाकिस्तान ने शनिवार को तंगधार सेक्टर में नागरिकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की थी. भारतीय सेना ने भी उसका माकूल जवाब दिया. दोनों तरफ से गोलाबारी 10 घंटे तक जारी रही. भारतीय सेना ने चार आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की कुछ चौकियों को भी नुकसान पहुंचा.  

Advertisement

पाकिस्तान को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा जब पीओके के मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लोगों ने आज़ादी के लिए प्रदर्शन किया. उनका पाक सुरक्षाकर्मियों से टकराव भी हुआ. ये उस दिन हुआ, जिस दिन पाकिस्तानी सेना राजनयिकों और पत्रकारो को एलओसी के पास के इलाकों में ले गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement