Advertisement

भारत ने UN में कहा- पाकिस्तान ने खुद को आतंकवाद का अड्डा बनाया

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए कहा कि विश्व निकाय में उस देश द्वारा कश्मीर पर किए जा रहे वादे पर कोई भी समर्थन नहीं है जिस देश ने खुद को आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित किया है.

सैयद अकबरुद्दीन सैयद अकबरुद्दीन
सबा नाज़/BHASHA
  • संयुक्त राष्ट्र ,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए कहा कि विश्व निकाय में उस देश द्वारा कश्मीर पर किए जा रहे वादे पर कोई भी समर्थन नहीं है जिस देश ने खुद को आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित किया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'रिपोर्ट ऑफ सेक्रेटरी जनरल ऑन दी वर्क ऑफ दी ऑर्गेनाइजेशन' पर बहस के दौरान पाकिस्तानी दूत महीला लोधी द्वारा कश्मीर पर की गई टिप्पणियों को सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement

अकबरुद्दीन ने कहा, 'कुछ समय पहले ही हमने इकलौती ऐसी आवाज सुनी थी जिसमें मेरे देश के अभिन्न हिस्से के बारे दावे किए जा रहे थे. यह आवाज उस देश से आ रही है जिसने खुद को आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बना लिया है.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर किए जा रहे दावों को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दा उठाया था लेकिन उन्हें भी कोई समर्थन नहीं मिला.

अकबरुद्दीन ने कहा, 'दस से भी कम दिन पहले महासभा का हॉल इस बात का गवाह बना था कि पाकिस्तान के आधारहीन दावों का एक भी देश ने समर्थन नहीं किया था. और कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है.' अकबरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि भारत पाकिस्तान को एक समान प्रतिक्रिया ही दे रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अपनी बेकार की लालसा छोड़ दो. जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. अंतरराष्ट्रीय मंच का पाकिस्तान चाहे जितना भी दुरुपयोग कर ले लेकिन सच्चाई बदल नहीं सकता. पाकिस्तान के इस रुख का जमाना अब गुजर चुका है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement