Advertisement

पाकिस्तानी NSA जंजुआ ने डोभाल को किया फोन, कहा- दोनों देश कम करें टेंशन

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नासिर जंजुआ ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की.

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

पाक अधि‍कृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइल से बौखलाया पाकिस्तान अब एलओसी पर तनाव कम करने की बात कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नासिर जंजुआ ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की. डोभाल और जंजुआ के बीच दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर बातचीत हुई.

पाक मीडिया ने किया ये दावा
इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने विदेशी मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज के हवाले से ये दावा किया था कि जंजुआ और डोभाल के बीच तनाव कम करने को लेकर बातचीत हुई. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, अजीज ने कहा कि जंजुआ और डोभाल में एलओसी पर तनाव कम करने को लेकर सहमति बन गई है.

Advertisement

डोभाल ने जंजुआ से सर्जिकल स्ट्राइल को लेकर की बात
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी एनएसए ने भारतीय एनएसए को रविवार शाम को फोन किया और कहा, 'दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर एक कोशिश होनी चाहिए.' लेकिन यह बातचीत बीती रात को बारामूला में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले से पहले हुई थी. डोभाल ने जंजुआ से उरी हमले को लेकर बात की और बताया कि भारत को मजबूरन सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देना पड़ा.

जंजुआ-डोभाल की बातचीत के कुछ घंटे बाद बारामूला में हमला
एक तरफ पाकिस्तान तनाव कम करने की बात कर रहा है तो दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले जारी है. बारामूला आतंकी हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. इस हमले में दो आतंकी मारे गए और एक घायल आतंकी भागने में भी कामयाब हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement