Advertisement

पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर रह रहा है दाऊद इब्राहिम: राजनाथ सिंह

भारत में आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी देश दाऊद इब्राहिम को पनाह दे रहा है और यह अंडरवर्ल्ड डॉन वर्तमान में पाक-अफगान सीमा पर रह रहा है.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

भारत में आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी देश दाऊद इब्राहिम को पनाह दे रहा है और यह अंडरवर्ल्ड डॉन वर्तमान में पाक-अफगान सीमा पर रह रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाना चाहता है लेकिन लगता है इस्लामाबाद नई दिल्ली से दोस्ताना संबंध रखने का इच्छुक नहीं है.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में गृहमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवाद घरेलू नहीं है बल्कि यह बाहरी पाकिस्तान द्वारा समर्थित है. उन्होंने कहा, ‘भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित है. पाकिस्तान कहता है कि शासन इतर तत्व इसमें शामिल हैं. लेकिन क्या आईएसआई शासन इतर तत्व है. आईएसआई आतंकवाद को मदद दे रही है.’

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान 2008 के मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शामिल रहे लोगों को दंडित करने के लिए पहल नहीं कर रहा है और वहां इन मामलों का मुकदमा बहुत धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान न्यायिक प्रक्रिया में मदद नहीं दे रहा है और इसकी बजाय इसमें रुकावट डाल रहा है.

दाऊद इब्राहिम के बारे में उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में रह रहा है और भारत के आग्रह के बावजूद पाकिस्तान उसे भारत को सौंप नहीं रहा है. उन्होंने कहा, ‘जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत आए, हमारे प्रधानमंत्री ने उनसे दाउद को सौंपने को कहा. हम इसका दबाव बनाए हुए हैं. हम अत्यंत वांछित अपराधी दाऊद को सौंपे जाने का कूटनीतिक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी वह अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में रह रहा है.’

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि दाऊद को पकड़ने के लिए भारत क्या उसकी गहन खोज करेगा, गृह मंत्री ने कहा, ‘हमें समय दीजिए. कृपया इंतजार कीजिए. रणनीति को जाहिर नहीं किया जा सकता है. कोई समय सीमा नहीं है. लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं जिससे पाकिस्तान जल्द से जल्द दाऊद को सौंप दे. कूटनीतिक दबाव बनाया जा रहा है.’

भारत की ओर से पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू करने का प्रयास किए जाने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि भारत न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अपने सभी पड़ोसी देशों और दुनिया के अन्य देशों के साथ दोस्ताना रिश्ते चाहता है. उन्होंने कहा, ‘सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भी प्रयास होने चाहिए. हम हमेशा से दोस्ताना रिश्तों के हामी रहे हैं. लेकिन उस ओर से, कम से कम दोस्ती की बात तो होनी चाहिए. दोस्ती करने की (पाकिस्तान की ओर से) इच्छा तो दिखानी चाहिए. ...लेकिन मुझे विश्वास है कि गतिरोध समाप्त होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.’

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हालांकि अपने पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाना चाहता है, कभी कभी, कुछ पड़ोसी कुछ ऐसे काम में लिप्त हो जाते हैं जिनका कूटनीतिक तौर पर विरोध जताने की जरूरत पड़ती है.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अपनी ओर से पाकिस्तान से वार्ता शुरू करने की पहल करेगा, उन्होंने कहा, ‘देखते हैं. हम प्रतीक्षा करेंगे. हम देखेंगे कि (आने वाले दिनों में) पाकिस्तान क्या करता है.’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा भारत के साथ वार्ता से पहले कश्मीरी अलगाववादियों से वार्ता करने का इरादा स्पष्ट किए जाने के बारे में किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान का रुख साफ है तो हमारा रुख भी साफ है.’

गृह मंत्री ने कहा कि अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में था और वह आईएसआई की मदद के बिना वहां नहीं रह सकता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर आरएसएस के कथित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरएसएस कोई बाहरी शक्ति नहीं है और वह स्वयं व प्रधानमंत्री मोदी उसी संगठन से आए हैं.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement