Advertisement

जम्‍मू के आरएसपुरा सेक्‍टर में दिखा पाकिस्‍तानी विमान, BSF ने डिफेंस मिनिस्‍ट्री को दी रिपोर्ट

यह एक छोटा विमान था, जो कि कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस गया, हालांकि यह जल्द ही वापस लौट गया.

कम ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान कम ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान
लव रघुवंशी
  • जम्मू,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

पाकिस्तानी विमान जम्मू में आरएस पुरा सेक्टर में घुस आया है. बीएसएफ ने इसकी रक्षा मंत्रालय को जानकारी दी है. ये एक ट्रेनर विमान हो सकता है.

यह एक छोटा विमान था, जो कि कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस गया, हालांकि यह जल्द ही वापस लौट गया.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छह पंखों वाली, रूपहले रंग की एक उड़ने वाली वस्तु उसकी सीमा चौकी से देखी गई, जिसने दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर भारतीय हवाई सीमा में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीएसएफ के दिल्ली मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है.

Advertisement

भारतीय वायुसेना से बीएसएफ ने खबर की पुष्टि करने को कहा है क्योंकि उड़ने वाली उस वस्तु को सेना के सिर्फ एक जवान और वहां काम कर रहे कुछ असैन्य नागरिकों ने देखा है. हालांकि भारतीय वायुसेना का कहना है कि उसके राडार पर ऐसा कुछ नहीं दिखा है.

पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करता रहता है, लेकिन ये पहला मौका है जब स्पेस सीमा का उल्लंघन किया गया हो. पाकिस्तानी सेना के अलावा आतंकी भी लगातार जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में घुसपैठ की घटनाओं में इजाफा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement