Advertisement

सीमा पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ सेक्टर में भारी गोलीबारी में 6 भारतीयों की मौत

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आज कई भारतीय चौकियों और असैन्य क्षेत्रों में की गई भारी गोलीबारी में एक महिला मारी गई. इसके साथ ही पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में कल से हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या छह हो गई है.

aajtak.in
  • जम्मू,
  • 15 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आज कई भारतीय चौकियों और असैन्य क्षेत्रों में की गई भारी गोलीबारी में एक महिला मारी गई. इसके साथ ही पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में कल से हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या छह हो गई है.

भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है. पाकिस्तान की ओर से संघषर्विराम के लगातार उल्लंघन का आज आठवां दिन है. पाकिस्तानी सैनिक पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में नौ अगस्त से लगातार गोलीबारी कर रहे हैं और मोर्टार दाग रहे हैं.

पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान करामत हुसैन, अब्दुल रहमान और मोहम्मद अमीन के रूप में हुई है. हुसैन यहां के बसोनी के सरपंच हैं. एक अन्य घायल व्यक्ति की मृत्यु जम्मू में अस्पताल में हो गई.

जम्मू के संभागीय आयुक्त पवन कोटवाल ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दागा गया गोला पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक कार में जा लगा, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. कार सवार लोगों को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, कि इसी वक्त पाकिस्तान ने एक और गोला दाग दिया, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

अधिकारी ने कहा कि घायल एक व्यक्ति को राजौरी के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा, 'घायल नागरिकों को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए हमने इलाके में हेलिकॉप्टरों को रवाना किया है. मरीजों के बारे में सभी आपात कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है.'

भारी हथियारों का भी इस्तेमाल
पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में भारी हथियारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों पर भी मोर्टार दागे गए. कई इलाकों में लगातार फायरिंग हो रही है. पुंछ के मेंढर सेक्टर के बालाकोट में सांदाकोट, बसूनी, बरूटी आदि गांवों पर मोर्टार से हमले किए गए. घरों को भी पाकिस्तान की फायरिंग में नुकसान पहुंचा है. स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय स्थानों पर गोलीबारी का भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया. दोनों देशों के बीच सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ. घायलों में एक बच्चे के भी शामिल होने का अंदेशा है.

भारत का करारा जवाब
सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि इन सभी स्थानों पर भारतीय सेना ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह 7.30 बजे बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की गई. पाकिस्तानी सेना ने 82 एमएम के मोर्टार और स्वचालित हथियारों से मंडी और सौजियान सेक्टर में हमारी चौकियों पर गोलीबारी की.

रक्षा विभाग के अनुसार- 'हमारी सेना ने भी प्रभावी तरीके से समान क्षमता के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की.' प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात में भी दो सेक्टरों में भारतीय चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की ओर से तड़के तीन बजे भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया.'

घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया
पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन के लोग प्रभावित इलाकों में लगातार कैंप कर रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी वाले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है.

सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की यह हरकत उस वक्त सामने आई है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा. दोनों देशों के बीच 23 अगस्त को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत होने जा रही है.

2 साल में 1200 बार सीजफायर तोड़ा
हाल के दिनों में सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाओं में तेजी आई है. पिछले महीने 19 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया जिसमें तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. 26 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 192 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. खास बात ये है कि LoC के साथ-साथ पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी फायरिंग में तेजी आई है. पाकिस्तान पिछले 2 साल में अब तक करीब 1200 बार सीजफायर तोड़ चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement