Advertisement

अमेरिका का ब्लैकलिस्टेड ‘जासूस’ पाकिस्तान में गिरफ्तार

पाकिस्तान के संवेदनशील प्रतिष्ठानों की कथित तौर पर जासूसी करते हुए पकड़े जाने पर साल 2011 में निर्वासित किए गए ब्लैकलिस्टेड अमेरिकी नागरिक को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तारी से पहले आव्रजन अधिकारियों ने उसे प्रवेश की मंजूरी दे दी थी.

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने दिए थे गिरफ्तारी के आदेश पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने दिए थे गिरफ्तारी के आदेश
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

पाकिस्तान के संवेदनशील प्रतिष्ठानों की कथित तौर पर जासूसी करते हुए पकड़े जाने पर साल 2011 में निर्वासित किए गए ब्लैकलिस्टेड अमेरिकी नागरिक को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तारी से पहले आव्रजन अधिकारियों ने उसे प्रवेश की मंजूरी दे दी थी.

मिल गई प्रवेश की मंजूरी
जासूसी के आरोप में निर्वासित किए जाने के बाद मैथ्यू क्रैग बैरेट के पाकिस्तान में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था. शनिवार सुबह जब मैथ्यू बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा तो उसे आव्रजन अधिकारियों ने प्रवेश की मंजूरी दे दी.

Advertisement

गिरफ्तारी का दिया आदेश
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जब यह बात गृह मंत्री निसार अली खान की जानकारी में आई तो उन्होंने मैथ्यू को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए और हवाईअड्डे पर तैनात आव्रजन अधिकारियों को निलंबित कर दिया.

छापेमारी में हुई गिरफ्तारी
बयान में कहा गया कि मैथ्यू को संघीय जांच एजेंसी और पुलिस अधिकारियों ने इस्लामाबाद के एक गेस्ट हाउस पर संयुक्त रूप से छापेमारी करके गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ आव्रजन नियमों का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई.

एफआईए के अधिकारियों पर केस दर्ज
द डॉन की खबर के मुताबिक, गृहमंत्री ने उन परिस्थितियों की जांच के आदेश दिए हैं, जिनके अंतर्गत मैथ्यू को पाकिस्तानी वीजा दिया गया. पुलिस के सूत्रों ने कहा कि एफआईए के दो आव्रजन अधिकारियों- सब-इंस्पेक्टर राजा आसिफ और उनके बेटे एहतेशामुल हक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एहतेशाम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

हवाईअड्डे के अधिकारी निलंबित
मंत्री ने एफआईए के सहायक निदेशक को पहले ही निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उन आव्रजन अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है, जो हवाईअड्डे पर मैथ्यू को मंजूरी दिए जाने के दौरान ड्यूटी पर थे. उन्होंने मामले की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल के गठन के निर्देश भी दिए हैं.

वीजा जारी करने वालों पर होगी कार्रवाई
गृहमंत्रालय ने कहा कि मैथ्यू को वीजा जारी करने के लिए जिम्मेदार उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी, जो ह्यूस्टन स्थित पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास में तैनात थे. इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने अखबार को बताया कि निजता के कानून ने उन्हें अमेरिकी नागरिक के बारे में उसकी सहमति के बिना कोई जानकारी जारी करने से रोका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement